सबसे सस्ता होम लोन?

सबसे सस्ता होम लोन? Sabse sasta home loan.

आजकल के इस महंगाई वाले दौड़ में अपना खुद का सपनों का घर बनाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि जिन लोगों को घर बनवाना रहता है वहां खुद की कमाई से घर बनवाने में असमर्थ रहते हैं।

इसीलिए ज्यादातर लोग लोन लेकर घर बनाने की सोचते हैं। तो उनके मन में सबसे पहला यह सवाल आता है कि सबसे सस्ता होम लोन कहां मिलता है और वह लोन कौन सी बैंक देती है। यदि आपके भी मन में यह सभी सवाल हैं तो आज का यह article आपके लिए ही है।

तो आज के इस Article में हम सबसे सस्ता होम लोन के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही इस से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे। इसीलिए आज के इस Article को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

सबसे सस्ता होम लोन?
सबसे सस्ता होम लोन?

सबसे सस्ता होम लोन?

यदि बात की जाए सबसे सस्ते होम लोन की तो जैसा कि हम सभी जानते हैं कि होम लोन व्यक्ति अपने घर को बनाने के लिए या फिर घर की मरम्मत करवाने या घर खरीदने के लिए लेता है।

होम लोन उन व्यक्तियों के लिए लेना बड़ा आसान है जो कि नौकरी करते हैं और जिनके पास आय का एक अच्छा स्रोत है। Bank ऐसे लोगों को बड़ी ही आसानी से होम लोन दे देता है,

जिससे कि वह अपने सपनों का घर तैयार कर सके और फिर बैंक को लोन की रकम वापस कर सकें। यदि देखा जाए तो होम लोन एक दशक से ही न्यूनतम स्तर पर है। जिसके चलते लोग बड़ी ही आसानी से होम लोन ले लेते हैं।

तो अब हम जानेंगे कुछ ऐसे banks के बारे में जहां से आप बड़े ही कम ब्याजों पर सबसे सस्ता होम लोन ले सकते हैं,

बड़े कम ब्याज दरों पर होम लोन देने वाले बैंक?

यदि बात की जाए सबसे सस्ता लोन की तो भारत में सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन SBI Bank देती है। SBI Bank न्यूनतम 6.8% ब्याज दरों पर home loan देती है। इसके साथ ही SBI Bank भारत के सबसे भरोसेमंद बैंक में से एक है।

इसीलिए लोग SBI Bank का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं और यह बैंक लोगों को बहुत अधिक पसंद है। इसके अलावा सभी private banks की तुलना में सरकारी बैंक कम ब्याज दरों पर होम लोन देता है। इसके अलावा सरकारी बैंकों में लोगों की पहली पसंद SBI Bank की है।

परंतु SBI के अलावा भी कई सारे बैंक ऐसे हैं जो कि कम ब्याज दरों पर सबसे सस्ते होम लोन मुहैया करवाते हैं।

  • Punjab National Bank
  • Canara Bank
  • Indian Bank
  • Central Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • UCO Bank
  • Bank of India
  • Union Bank of India
  • Bank of Baroda
  • Indian overseas Bank
  • Punjab & Sind Bank
Axis BankAxis Bank एक प्राइवेट बैंक है जिसमें कि आपको 6.90% से 8.40% के ब्याज दर पर होम लोन प्रदान किया जाता है।
SBI term loanइस बैंक में होम लोन का ब्याज दर 6.8% से लेकर 7.15% सालाना तक है।
Kotak Mahindra BankKotak Mahindra Bank में salaried लोगों के लिए होम लोन पर 6.65% से लेकर 7.1% तक का ब्याज लगता है।
Bank of MaharashtraBank of Maharashtra में होम लोन पर ब्याज दर 6.9% से लेकर 8.35% सालाना हो सकता है।
Indian BankIndian Bank से होम लोन 6.8% से लेकर 8.25% सालाना तक के ब्याज दर पर लिया जा सकता है।
UCO Bank UCO Bank में होम लोन का ब्याज दर 7.15% से लेकर 7.25% सालाना तक का रहता है।
IDBI Bank इस बैंक में home loan का ब्याज दर 6.95% से लेकर 8.55% फ़ीसदी सालाना हो सकता है।
Bank of IndiaBank of India में home loan का ब्याज दर 6.85% से शुरू होता है और यह आगे जाकर और भी बढ़ सकता है।
Central Bank of India Central Bank of India में होम लोन का ब्याज दर 6.85% से लेकर7.30% सालाना तक है।
Punjab National BankPunjab National Bank में होम लोन का ब्याज दर 6.95% से लेकर 7.85% सालाना तक का रहता है।
Punjab & Sind Bankपंजाब और सिंध बैंक सभी वेतन भोगियों के लिए होम लोन का ब्याज दर 6.75% से लेकर 7.35% सालाना रेट से होम लोन देता है।
Indian overseas Bank Indian Overseas Bank में होम लोन का ब्याज दर 7.05% से लेकर 7.30% सालाना रेट का होता है।
IDFC first Bank IDFC First Bank में होम लोन का ब्याज दर 6.5% से लेकर 8.0 तक रहता है।
Union Bank of IndiaUnion Bank of India में होम लोन का ब्याज दर
Bank of BarodaBank of Baroda में होम लोन का ब्याज दर Kotak Mahindra Bank और IDFC First bank जैसे बैंकों के बाद सबसे कम ब्याज दर वाला बैंक है। इस बैंक में होम लोन का ब्याज दर वेतनभोगियों के लिए 6.75% से लेकर 8.35% पकड़ रहा है।

सारांश

आज के इस Article में हमने सबसे सस्ते होम लोन देने वाले बैंकों के बारे में जाना। इसके साथ ही इस से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जाना। इसके अलावा हमने कई सारे सस्ते होम लोन ब्याज दर वाले बैंकों के नाम और उनके ब्याज दरों के बारे में भी बात की।

सबसे सस्ता लोन कौन सी बैंक दे रही है?

सबसे सस्ता होम लोन यूको बैंक दे रही है। यूको बैंक से पर्सनल लोन का ब्याज दर केवल 11.75% से शुरू होता है।

बिना ब्याज का लोन कौन सा है?

सुनिधि योजना के अंतर्गत हम बिना ब्याज का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत हमें बहुत ही कम दस्तावेजों के साथ लोन मिल जाता है। इस योजना को प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन के समय से चलाया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके आधार का मोबाइल नंबर से जुड़ा होना अनिवार्य है।

सबसे जल्दी लोन कौन देता है?

एक्सिस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सबसे जल्दी लोन देता है। ऐसे कई सारे बैंक हैं जो कि इंसटेंट पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। इसके अलावा यदि आप एचडीएफसी बैंक के pre approved कस्टमर है तो आवेदन करने के 10 सेकंड बाद ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

1 लाख सैलरी पर कितना होम लोन मिल सकता है?

यदि बात की जाए एक लाख सैलरी पर कितना होम लोन मिल सकता है तो बैंक या वित्तीय संस्थान इस बात को सुनिश्चित करके ही लोन देते हैं कि आपके द्वारा लिया गया लोन आपकी सैलरी का 40% से 50% के तक का ही हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *