यूनियन बैंक से पर्सनल लोन

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? Union Bank personal loan.

तो आज हम जानेंगे यूनियन बैंक से पर्सनल लोन के बारे में। personal loan एक ऐसा लोन होता है जिसके जरिए हम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बैंक से लोन लेते हैं।

personal loan आप अपने बच्चे को पढ़ाने, अपने business सुरु करने के लिए, अपने बच्चों की शादी आदि चीजों के लिए ले सकते हैं। personal loan आप Union Bank of India से ले सकते हैं।

Union Bank of India भारत की सबसे बड़ी सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों में से एक है। बैंक ने हाल ही में Corporation Bank और Andhra Bank के साथ एकीकरण किया है। जो कि 2020 में 1 अप्रैल से लागू हुआ।

यह भारत के सार्वजनिक क्षेत्रों का पांचवें नंबर पर आने वाला सबसे बड़ा बैंक है। Union Bank of India हर तरह के लोगों को personal loan देता है, आवेदन कर्ता के पास आय का एक स्रोत होना चाहिए। यह Bank self employed लोगो और salaried दोनों ही प्रकार के लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करती हैं।

तो यदि आपको भी union bank से personal loan लेना है, परंतु आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। तो आज का Article आपके लिए ही हैं, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम इसके बारे में ही बात करने वाले हैं।

तो आज के इस Article में हम Union Bank Personal Loan के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे। इसीलिए आज के इस Article को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहें।

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन
यूनियन बैंक से पर्सनल लोन

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन?

यदि आपको एक personal loan की आवश्यकता है तो आप Union Bank से personal loan ले सकते हैं। Union Bank of India से आप कम ब्याज दरों में personal loan ले सकते हैं।

इसके साथ ही आप 1500000 रुपए तक का लोन 5 सालों के लिए Union Bank के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार के लोन के लिए कुछ processing fee देनी होती है जोकि स्वीकृत राशि का 0.5% होता है। इसके अलावा लोन लेने के लिए आपका civil score 700 या उससे अधिक होना आवश्यक है। 

तो अब हम जानते हैं Union Personal Loan की विशेषताओं के बारे में,

पर्सनल लोन की विशेषताएं?

loan amountयूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ पहली बार पर्सनल लोन लेने वालों के लिए उत्तम ऋण राशि ₹500000 है। जबकि राशि रुपए पर बहुत अधिक है। अच्छे union bank with track record के मौजूदा पर्सनल लोन अधिकारियों के मामले में 1500000 है।
fast processingUnion Bank of India यह सुनिश्चित करता है कि आपका personal loan आवेदन जल्दी से संसाधित हो जाए। इसके साथ ही आप जल्दी से जल्दी अपनी रकम प्राप्त कर सके।
less documentationUnion Bank of India Personal Loan का लाभ न्यूनतम दस्तावेजों जैसे कि मूल्य KYC और अन्य प्रमाण दस्तावेजों के साथ लिया जा सकता है।
flexible tenureUnion Bank of India Personal Loan चुकाने की अवधि 60 महीने यानी कि 5 साल तक की हो सकती है और इसके साथ ही उधार करता को लचीलापन प्रदान करती है।

तो अब हम जानते हैं कि Union Bank Personal Loan के लिए हमारे पास किन किन पात्रताओं का होना आवश्यक है,

यूनियन बैंक पर्सनल लोन पात्रताएं?

तो यदि बात की जाए Union Bank Personal Loan की पात्रताओं की तो निम्नलिखित पत्रिकाओं का होना आवश्यक है।

  • salary वाले व्यक्तियों की जाने वालों की 15,000 या उससे अधिक होनी आवश्यक है।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष तक की होनी आवश्यक है।
  • आप भारत के प्रतिष्ठित निजी संस्थानों, संगठनों या स्थाई/पुष्टिकृत कर्मचारियों होने चाहिए।
  • इस लोन को लेने के लिए आपका civil score 700 से अधिक होना आवश्यक है।
  • personal loan के लिए आवेदन करने से पहले आपका कम से कम 6 महीने का पहले से Bank का ग्राहक होना आवश्यक है। इसके साथ ही आप का वेतन खाता होना भी अनिवार्य है।

यूनियन बैंक पर्सनल लोन गैर वेतन भोगीयो के लिए पात्रताएं?

  • चकौती के अंत में आपकी आयु अधिकतम 75 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास income का एक नियमित स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदन के समय आपकी आयु 25 वर्ष तक की होनी आवश्यक है।
  • आपको Union Bank of India के साथ अच्छी स्थिति में भी एक बचत खाता बनाएं रखना चाहिए। यह बहुत आवश्यक है।
  • अपना पर्सनल लोन जमा करने से पहले आपको 24 महीने तक Union Bank का ग्राहक होना आवश्यक है।

तो अब हम जानते हैं Union Bank Personal Loan के दस्तावेजों के बारे में,

यूनियन बैंक पर्सनल लोन आवश्यक दस्तावेज?

  • आवेदन फॉर्म 
  • पासपोर्ट साइज दो फोटो
  • आय प्रमाण
  • निवास प्रमाण
  • पहचान प्रमाण 

तो अब हम जानते हैं कि Personal Loan from Union Bank कैसे ले सकते हैं,

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

यदि बात की जाए Union Bank से Personal Loan लेने की तो इसके लिए आपको निम्नलिखित steps follow करने होते हैं। तो चलिए एक एक करके सभी steps के बारे में जानते हैं।

  1. Union Bank से personal loan लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Website जाना होता है।
  2. उसके बाद home page पर जाकर products वाले Option पर Click करना होता है।
  3. इसमें लोन के नीचे Click करें।
  4. उसके बाद Personal Loan Select कर ले।
  5. उसके बाद personal loan आप की पुष्टि करने के बाद आपको Online आवेदन के Option को select करना होता है।
  6. online application form के लिए confirm करने के बाद।
  7. आपको दूसरे पृष्ठ पर पूर्ण निर्देशित किया जाता है। जहां आपको new I’d या registration I’d में से किसी एक को चुनना होता है।
  8. यदि आप नई आईडी का चयन करते हैं तो आपको दूसरे पृष्ठ पर भेज दिया जाता है जहां कि आपको आवश्यक विवरण भरना होता है। इसके साथ ही जिस प्रकार के लोन की आप तलाश है यह भी बताना होता है।
  9. उसके बाद सभी प्रक्रियाओं को पूरा होने देने के लिए apply पर Click करना होता है।
  10. यदि आप एक मौजूदा उपयोग करते है तो फिर आवेदन पूरा करने के लिए अपना संदर्भ और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है।
  11. उसके बाद form में अपना विवरण भरना होता है।
  12. उसके बाद हमारी Team आपसे संपर्क करती है।
  13. उसके बाद आपको वहां अपने दस्तावेज submit करने होते हैं और आपको Approval मिल जाता है।

सारांश

आज के इस Article में हमने जाना Union Bank Personal Loan के बारे में। Union Bank से personal loan लेने के लिए हमें सबसे पहले यह जाना होता है कि Union Bank में personal loan लेने के लिए कौन-कौन से steps को follow करना चाहिए।

इसके साथ ही हमने यह भी जाना की Union Bank Personal Loan लेने के लिए हम में किन पात्रताओं का होना आवश्यक है। इसके साथ ही हमने Union Bank Personal Loan के लिए जो आवश्यक दस्तावेज लगेंगे इसके बारे में भी जाना।

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

एसबीआई हमें 20 लाख तक का पर्सनल लोन या फिर जितनी आय हैं उसका 24 गुना ज्यादा पर्सनल लोन दे सकता है। इसके अलावा यह लोन इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस संस्थान से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं और आवेदक की मासिक आय क्या है।

बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलता है?

बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको केवल अपने आईडी प्रूफ और फोटो की आवश्यकता होती है। उसके बाद जैसे ही आप के डाक्यूमेंट्स पूरे हो जाते हैं पेशेंस उन्हें जांच कर आपका लोन aprove कर देता है।

कौन सा बैंक तुरंत लोन देता है?

यदि आप एचडीएफसी के pre approved कस्टमर है तो बैंक ऐसा दावा करती है कि आवेदक के पर्सनल लोन के आवेदन के 10 सेकंड बाद ही लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। इसके अलावा एक्सिस बैंक और कई सारे अन्य बैंक भी तुरंत लोन प्रदान करते हैं।

पर्सनल लोन सबसे सस्ता कौन सा बैंक दे रहा है?

यूको बैंक अपने कस्टमर्स को सबसे कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान कर रही है। इसका ब्याज दर 11.75% से शुरू होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *