ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन

ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन? Gramin Bank personal loan.

तो आज हम Gramin Bank personal loan के बारे में जानेंगे। यदि आपको भी personal loan की आवश्यकता है तो आप ग्रामीण बैंक से personal loan ले सकते हैं।

परंतु ऐसे कई सारे लोग होते हैं जिनको ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन चाहिए परंतु उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती। तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

आज के इस article में हम जानेंगे ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के बारे में। इसके साथ ही इस से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहें।

ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन
ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन

ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन?

यदि बात की जाए Gramin Bank Personal Loan की तो Gramin Bank से ग्राहक कभी भी personal loan के लिए apply कर सकते हैं। आप Grameen Bank से personal loan के लिए घर बैठे apply कर सकते हैं।

इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको Gramin Bank की official website पर जाना होता है। Gramin Bank से personal loan लेने के संदर्भ में आपको जो भी जानकारी चाहिए वह आप Gramin Bank की helpline Number पर Call लगाकर पूछ सकते हैं।

इसके अलावा यदि आपको Gramin Bank के personal loan की रकम या ब्याज के बारे में जानकारी चाहिए तो आप इसकी official website से भी प्राप्त कर सकते हैं।

Eligibility Criteria Details 
Age21 to 60 years 
Minimum loan amount ₹50,000
Maximum loan amount 75 lakhs 
Pre payment charges NIL
Part payment charges NIL 
Cibil score 750
Tenure 12 months to 60 months 
Processing fees 1% to 2%
Interest rate 9.99% per annum 
Lowest EMI per lakh NIL 

तो अब हम जानते हैं कि Gramin Bank Personal Loan के लिए हमें किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है,

ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज? 

Identity proofAadhar card, Passport, Driving licence, voter ID card
Address proof Ration card, utility bill, passport, rent agreement
Income proofSalary slip (पिछले 6 महीनों की), bank statement (पिछले 3 महीने का), ITR (पिछले 2 साल का)

अब हम जानते हैं कि ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए हम में किन किन पात्रताओं का होना आवश्यक है,

ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन पात्रताएं?

  • इस लोन को लेने के लिए आपका cibil score 750 या उससे अधिक होना अनिवार्य है।
  • इस लोन को लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 60 वर्ष तक की होनी आवश्यक है।
  • इस लोन को लेने के लिए आपकी मासिक आय कम से कम 18000 होना अनिवार्य है।
  • इस लोन को वेतनभोगी या फिर बिजनेसमैन कोई भी ले सकते हैं।

तो अब हम जानते हैं कि dakshin Bank Personal Loan के लिए और कौन-कौन से अन्य charges लगते हैं,

दक्षिण बैंक से लोन के अन्य चार्जेस?

Dakshin Bank loan interest rate9.99% per annum 
Dakshin bank loan processing charge1% to 2% 
Stamp dutyNIL 
Cheque bounce chargerNIL 
Pre payment chargesNIL 
Floating rate of interestNIL 
Penal interestNIL 

इन्हें भी पढ़ें

तो अब हम जानते हैं कि हम ग्रामीण बैंक से लोन का status कैसे पता कर सकते हैं?

ग्रामीण बैंक लोन स्टेटस कैसे चेक करें?

यदि आपने ग्रामीण बैंक मे लोन के लिए आवेदन किया है और अब आप उसका status check करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित steps को follow करना अनिवार्य है,

  • यदि कोई आवेदक Gramin Bank से loan के लिए आवेदन कर के उस लोन का status check करना चाहता है तो इसके लिए सबसे पहले उसे Gramin Bank की official website पर जाना होता है।
  • जिसके बाद आवेदक के सामने उस website पर home page start हो जाता है।
  • Website के home page में जब आवेदक को व्यक्तिगत लोन का Option दिख जाए तो उस पर Click कर देना है।
  • जिसके बाद आवेदक के सामने एक नया page शुरू हो जाता है।
  • उस page में आवेदक को लोन के Option पर Click करना होता है।
  • उसके बाद आवेदक के सामने Bank के सभी लोन के प्रकार आ जाते हैं। 
  • जिसमें से कि आवेदक को आवास लोन के option पर Click करना होता है।
  • इस Option को Click करने के बाद आपके सामने दोबारा से एक नया page open हो जाता है।
  • उसके बाद आवेदक को इस page के साइड पर एक Option दिखाई देगा जिसका नाम application tracker है। आवेदक को इस Option पर Click करना होता है।
  • उसके बाद एक बार फिर से आपके सामने एक नया page open हो जाएगा।
  • इस page में आवेदक को application status के Option के नीचे दिए गए click here पर Click करना होता है।
  • जिसके बाद आपके सामने एक और New page open हो जाता है।
  • इस page में आवेदक को application form number और अपना mobile number दर्ज करना होता है।
  • जिसके बाद आवेदक को नीचे दिए गए track के option पर click करना है।
  • इसके बाद आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

तो अब हम जानते हैं ग्रामीण बैंक का helpline number क्या है,

ग्रामीण बैंक का हेल्पलाइन नंबर?

यदि आप ग्रामीण बैंक से लोन ले रहे हैं या फिर ग्रामीण बैंक में आपका खाता है और आपको किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप नीचे दिए गए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

  • Toll free number – 1800 425 3800
  • Toll free number – 1800 11 2211
  • Toll free number – 080 26599990
  • Toll free number for sms – 8008 20 20 20 

इस नंबर पर आप Gramin Bank को sms कर सकते हैं और अपनी समस्या लिखकर send कर सकते हैं।

सारांश

आज के इस article में हमने जाना ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के बारे में। इसके साथ ही हमने ग्रामीण बैंक में personal loan लेने के लिए जो दस्तावेज लगते हैं उनके बारे में भी जाना। साथ ही हमने ग्रामीण बैंक में personal loan की पात्रताओं के बारे में भी जाना।

इसके अलावा हमने dakshin bank loan के अन्य शुल्क के बारे में भी जाना। उसके बाद हमने ग्रामीण बैंक से लोन का status कैसे पता चल सकता है, इसके बारे में जाना। इसके साथ ही अंत में हमने gramin Bank के toll free numbers के बारे में जाना।

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

कोई भी बैंक या लोन संस्था कितना लोन देगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आवेदक की मासिक आय कितनी है। यदि आप एसबीआई बैंक से लोन लेते हैं तो आपको 2000000 रुपए तक का लोन मिल सकता है या फिर आप की मासिक आय का 24 गुना लोन के रूप में दे दिया जाता है।

ग्रामीण में लोन कैसे प्राप्त करें?

ग्रामीण बैंक सेवाएं जैसे कि उधार कर्ताओं के अनुकूल विशेषताओं के साथ किफायती ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करता है। इसके अलावा बजाज फिनसरव टॉप अप लोन योजना भी प्रदान करता है।

गरीब आदमी को लोन कैसे मिल सकता है?

गरीब आदमी को मुद्रा लोन योजना के माध्यम से 50000 से लेकर 1000000 तक का लोन प्रदान किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत आपको तीन प्रकार के लोन मिल सकते हैं। जो भी गरीब लोग इस लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

1 thought on “ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन? Gramin Bank personal loan.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *