एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है? | LIC Mein Kitne Sal Mein Paisa Double Hota Hai

आज के समय में एलआईसी में हर कोई अपने पैसे निवेश करता है। ऐसे में सभी लोगों के मन में यह प्रश्न होता है कि एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होता हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम इसके बारे में ही बात करेंगे की एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होते हैं।

यदि आप भी इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यान से पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे। तो चलिए जानते एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होते हैं।

एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होते हैं?

यदि बात की जाएगी एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है तो एलआईसी में 5 साल में आपका पैसा डबल हो जाता है। एलआईसी में ऐसी कई सारी योजनाएं उपलब्ध है जिसके जरिए आप अपना पैसा 5 साल के अंदर डबल कर सकते हैं।

तो अब हम जानते हैं कि एलआईसी में ऐसी कौन-कौन सी योजनाएं हैं जिसके जरिए आप अपने पैसे को 5 साल मैं डबल कर सकता है।उन सारी योजनाओं के बारे में हम आगे जानेंगे।

एलआईसी में पैसा डबल करने वाली योजनाएं

  • LIC MF Large and Mid Cap Fund
  • LIC MF Exchange Traded Fund – Sensex 
  • LIC MF Exchange Traded Fund – Nifty 50
  • LIC MF Index – Sensex plan 
  • LIC MF Large Cap Fund

LIC MF Large and Mid Cap Fund में कितने साल में पैसे डबल होते हैं?

सरकारी इंश्योरेंस कंपनी LIC MF Large and Mid Cap Fund 5 वर्ष में 19.05 फिजटी का सालाना रिटर्न देती है। इस स्कीम में आप कम से कम एकमुश्त ₹5000 तक लगा सकते हैं।

इसके अलावा आप ₹1000 की minimum SIP भी करा सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत जितने भी लोगों ने निवेश किया होता है उन सभी के पैसे 5 सालों में दोगुने से भी ज्यादा हो जाते हैं। कंपनी का यह बिजनेस इसकी सहायक कंपनी करती है।

LIC MF Exchange Traded Fund – Sensex में कितने साल में पैसे डबल होते हैं?

LIC MF Exchange Traded Fund – Sensex के अंतर्गत हम 5 साल में 18.14 फिजिकल सालाना रिटर्न दिया जाता है। इस स्कीम के अंतर्गत भी आप कम से कम एकमुश्त ₹5000 तक लगा सकते हैं।

इस स्कीम के जरिए 5 साल में आपके पैसे एक लाख से 2.30 लाख रुपए हो जाते हैं। जबकि 10000 monthly SIP की value बढ़कर 9.51 लाख रुपए हो जाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

LIC MF Exchange Traded Fund – Nifty 50

LIC MF Exchange Traded Fund – Nifty 50 के अंतर्गत हम 5 साल में 17.39 सिद्धि का रिटर्न दिया जाता था, जो कि सालाना दिया जाता था। यदि आप इस स्कीम में ₹100000 का निवेश करते हैं तो आपको 5 सालों के बाद आपको कुल ₹226000 की रकम दी जाएगी।

शेयर बाजार में भारत के ग्रोथ को दर्शाने वाला निफ्टी और सेंसेक्स ही है। यही कारण है कि LIC exchange traded fund nifty 50 वैसे प्लानो में आती है जोकि सबसे सुरक्षित और guaranteed return वाले प्लान होते हैं।

इस स्कीम के अंतर्गत कम से कम आपको एकमुश्त ₹5000 तक की रकम लगानी होती है। इस स्कीम के जरिए आप 5 सालों में अच्छे मुनाफे पर रहते हो। इस स्कीम में आपके ₹100000 जो कि आपने निवेश किए होते हैं वह 5 सालों में 2.23 लाख हो जाते हैं।

इसकी जगह पर यदि आप ₹10000 monthly SIP की value बढ़कर 9.42 लाख तक हो जाती है। इससे यह होगा कि यदि आप हर महीने SIP मैं ₹5000 का निवेश करोगे तो आपको 5 साल में लगभग ₹526000की रकम प्राप्त होगी।

LIC MF Index – Sensex plan

LIC MF Index – Sensex plan के अंतर्गत आपको कम से कम एकमुश्त ₹5000 निवेश करने होते हैं। इस स्कीम ने 5 सालों में 17.31 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। इस स्कीम के अंतर्गत आप minimum SIP ₹1000 की कि कर सकते हो।

इस स्कीम के तहत आपके 1लाख 5 सालों के बाद 2.22 लाख बन जाते हैं। इसके अलावा यदि आप ₹10000 की monthly SIP करते हो तो उसकी value बढ़कर 9.38 लाख हो जाती है।

LIC MF Large Cap Fund

LIC MF Large Cap Fund बहुत ही प्रचलित है। इस फंड के जरिए आपको 5 सालों में 16.4 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है। इस स्कीम को यदि आप अच्छी तरह से समझेंगे तो आपको यह पता चलेगा कि आप इस स्कीम के जरिए आप 5 सालों में 16.4 फ़ीसदी का सालाना रिटर्न पा सकता है।

इस स्कीम के तहत यदि आप 1 लाख का निवेश करते हैं तो 5 साल के बाद आपके पैसे ₹2,12000 हो जाएंगे। इस स्कीम में कम से कम आपको एकमुश्त ₹5000 लगाने होते हैं।

यह सारी स्कीम 5 साल की अवधि वाले हैं जिसके अंतर्गत आपके पैसे दोगुने से भी अधिक हो जाते हैं। इन साड़ी स्कीमों में आपको अलग-अलग परसेंटेज पर पैसे दिए जाते हैं। इसमें आपको प्रतिमा अलग-अलग रकम निवेश करनी होती है।

जिसमें आपके पैसे 5 सालों के अंदर दुगने या फिर डूबने से भी ज्यादा हो जाते हैं। यदि आप भी ऐसे किसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर अपनी जरूरत के अनुसार अपने लिए एक अच्छा स्कीम चुनकर उसमें निवेश कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होता है? इसके अलावा हमने 5 सालों में पैसे डबल होने वाली स्कीमों के बारे में भी जाना। इसके साथ ही इन सभी स्कीमों के बारे में हमने विस्तार से जाना।

यदि आप भी एलआईसी की स्कीम लेकर अपने पैसे डबल करना चाहते हैं तो आप इनमें से कोई भी स्कीम चुनकर इन योजनाओं का लाभ पा सकते हैं।

आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होते हैं से जुड़ी जो भी प्रश्न होंगे उन सभी प्रश्नों के जवाब आपको मिल गया।

यदि इस आर्टिकल से जुड़े आपके कोई अन्य प्रश्न है तो आप हमें कॉमेंट्स पर पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *