सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन से बैंक का है?

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन से बैंक का है? Sabse accha credit card kaun se bank hai

यदि आप भी एक अच्छा क्रेडिट कार्ड चाहते हैं तो आपको यह जाना चाहिए कि सबसे अच्छा Credit Card किस बैंक का होता है।

आज के इस Article में हम सबसे अच्छा Credit Card कौन से बैंक का है इसके बारे में जानेंगे और Credit Card से जुड़ी कई अन्य जानकारियों को भी प्राप्त करेंगे। इसीलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यान पूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन से बैंक का है?
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन से बैंक का है?

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन से बैंक का है?

यदि बात करे सबसे अच्छा Credit Card किस बैंक का होता है तो सबसे अच्छे Credit Card के लिए बरसों से SBI Bank जाना जाता है। जोकि कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाता है।

SBI जनता को कई प्रकार के Credit Card प्रदान कर सकती है जिसका इस्तेमाल लोग Travelling में, Shopping में और कई अन्य चीजों में कर सकते हैं।

परंतु केवल SBI ही एकमात्र ऐसा बैंक नहीं है जो Credit Card प्रदान करता है इसके अलावा और भी कई सारे banks है जोकि Credit Card प्रदान करते हैं। SBI के अलावा भी HDFC, SBI, Axis Bank जैसे कई अन्य बैंक है जो कि अच्छा credit card लोगों को प्रदान कर रहे हैं। इसलिए अब हम जानेंगे कि अच्छे credit cards किस Bank के होते हैं।

  • SBI simply click Credit cards.
  • Air India SBI signature Credit card
  • HDFC Bharat cashback Credit card
  • Citibank rewards credit card
  • Flipkart Axis Bank Credit card
  • Axis Bank ACE Credit card
  • HDFC millennia Credit card
  • IDFC first millennia Credit card
  • Amazon pe ICICI card
  • Axis Bank Vistara signature credit card
  • Standard Chartered platinum rewards Credit card
  • Axis Bank privilege Credit card
  • HSBC Cashback Credit card

SBI simply click Credit cards.

SBI simply click Credit cards यह card भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक की ओर से मुहैया करवाने वाला card है। इस card से आपको अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं जैसे कि ,

  • यदि आप Online shopping करते हैं तो प्रत्येक हजार रुपए से ऊपर की Shopping पर आपको 10 points का Reward मिलता है।
  • Credit Card के लिए आपको वार्षिक fees ₹499 देना पड़ता है।
  • यदि आप इस Credit Card का उपयोग branded products को खरीदने में करते हैं तो आपको कई तरह के offers दिए जाते हैं।
  • Online खरीदारी के लिए SBI Credit Card लोगों की पहली पसंद बन चुका है।
  • Credit Card पर 1% fuel surcharge की छूट मिलती है।
  • Credit Card से Shopping करने पर आपको Amazon की ओर से ₹500 तक का gift card भी दिया जाता है।

Citibank rewards credit card

Citibank Rewards Credit Card का इस्तेमाल मुख्य रूप से लोग Best reward Credit Card जैसे करते हैं। आपको अनेक प्रकार के rewards के साथ-साथ और भी कई प्रकार के फायदे होते हैं। जैसे कि,

  • यदि आप इस Credit Card का उपयोग करके 1 महीने में ₹30000 या उससे अधिक खर्च करते हो तो 300 bonus point मिलते हैं।
  • इस Credit Card को लेने के लिए आपका वेतन प्रतिमाह कम से कम ₹20,000 होना चाहिए।
  • क्रेडिट कार्ड के जरिए हर ₹125 के खर्च पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है।
  • सिटीबैंक रीवार्ड्स क्रेडिट कार्ड के जरिए परिधान और डिपार्टमेंट स्टोर पर प्रति ₹125 खर्च करने पर 10 गुना रीवार्ड प्वाइंट दिया जाता है।

Axis Bank Vistara signature credit card

एक्सिस बैंक कई तरह के क्रेडिट कार्ड प्रदान करती है। जिसमें कि एक्सिस बैंक विस्तारा सिगनेचर क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से सबसे लाभदायक क्रेडिट कार्ड माना जाता है। इसके अनेक फायदे हैं जैसे कि,

  • क्रेडिट कार्ड से ट्रैवल करने पर हमें आकर्षक बेनिफिट्स मिलते हैं।
  • एक्सिस बैंक विस्तारा सिगनेचर क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस ₹3000 होती है।
  • जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड मिलता है साथ ही पेट के रोगों में प्रीमियम इकनोमिक टिकट भी दी जाती है।
  •  इसके साथ ही आपको क्रेडिट कार्ड पर क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप भी मुहैया करवाया जाता है। इसका इस्तेमाल आप यात्रा के दौरान कर सकते हैं।
  • यदि आप किसी दूसरे के रेट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपको 1 साल में इतने मुफ्त एयर टिकट कभी नहीं देगा जितने एक्सिस बैंक विस्तारा सिगनेचर क्रेडिट कार्ड करता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड को वही लोग ले सकते हैं जिन का न्यूनतम वेतन ₹100000 प्रतिमाह हो।

Flipkart Axis Bank Credit card

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के कई सारे फायदे हैं। जैसे कि,

  • अगर आपकी सैलरी 15000 या उससे अधिक है तो आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मार्केट में सबसे अच्छा कैशबैक्कार्ट के रूप में जाना जाता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको वार्षिक ₹500 फीस के रूप में देना होता है।
  • मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, ऑडियो जैसी वेबसाइट से शॉपिंग करने पर आपको 5% परसेंट का कैशबैक मिलता है।
  • आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रैवल इत्यादि चीजों में लाभ और छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Amazon pay ICICI credit card

amazon pay आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं। जैसे कि,

  • इस क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात यह है कि इस क्रेडिट कार्ड में आपको किसी भी प्रकार का वार्षिक फीस नहीं देना होता यानी कि इस क्रेडिट कार्ड मैं आपको किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं लगता।
  • आप ऑफिस के जरिए मिलने वाले रिवार्ड्स को शॉपिंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह भारत के टॉप प्राइवेट बैंक सेक्टर में से एक है, जो कि अपने कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड पर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाता है।
  • आप इस कार्ड के जरिए अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप लेकर amazon पर खर्च करने समय 5% का कैशबैक पा सकते हैं।
  • यदि आप दूसरे किसी प्रकार का ट्रांजैक्शन करते हैं तो भी इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको 1% कैशबैक मिलता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड के और भी कई अन्य फायदे होते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस article में हमने जाना सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन से बैंक का है। इसके साथ ही हमने कई सारे क्रेडिट कार्ड्स के द्वारा मिलने वाले फायदों के बारे में भी जाना।

आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में क्रेडिट कार्ड को लेकर जो भी सवाल होंगे उन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

धन्यवाद

क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता है?

आमतौर पर क्रेडिट कार्ड पर 2.5% से 3.5% तक का ब्याज लगता है। हालांकि यह ब्याज दर एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अलग अलग हो सकता है

इंडिया में कौन सा बैंक क्रेडिट कार्ड बहुत जल्दी देता है?

इंडिया में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बहुत जल्दी देता है। अभी के समय में यह क्रेडिट कार्ड को बहुत जल्दी approve कर देता है।

क्या क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं?

जी हां, क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए। क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर कर सकते हैं। इसके अलावा भी यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।

अच्छी क्रेडिट लिमिट कितनी है?

एक अच्छे क्रेडिट कार्ड की लिमिट 30,000 से अधिक होती है। यह एक औसत क्रेडिट कार्ड सीमा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *