फिनो बैंक से लोन कैसे लें?

फिनो बैंक से लोन कैसे लें? | Finobank Se Loan Kaise Le

आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है, कि लोगों को लोन लेने की आवश्यकता हो ही जाती है। किसी को अपना बिजनेस शुरु करने के लिए या तो किसी को बच्चों की शादी करने के लिए।

इसीलिए आज के समय में तरह-तरह के लोन कि सुविधा है, जो कि कई सारे बैंकों में मिलती है, आज हम ऐसे ही एक बैक से लोन लेने के बारे में जानेंगे।

तो आज के इस आर्टिकल में हम फिनो बैंक से लोन कैसे निकाले इसके बारे में जानेंगे। इसके साथ ही हम इससे जुड़ी कई अन्य जानकारियों के बारे में भी जानेंगे।

फिनो बैंक से लोन कैसे लें?
फिनो बैंक से लोन कैसे लें?

फिनो बैंक से लोन कैसे लें? (fino Bank se loan kaise le)

यदि बात की जाए फिनो बैंक से लोन लेने कि तो इसके लिए हमें इसकी पार्टनर कंपनी से लोन लेना होगा। आपको अपनी पहचान साबित करने के लिए जिन भी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, आपके पास वह सभी दस्तावेज होने चाहिए।

इसके साथ ही आपके बिजनेस की कानूनी स्थिति समझने के लिए जिस भी दस्तावेज की आवश्यकता होगी आपको वह documents भी बैंक में देना होगा।

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह बैंक आपको पर्सनल लोन या किसी अन्य प्रकार का लोन नहीं देता है।

इस बैंक से लोन लेने का तरीका दूसरे बैंको से थोड़ा अलग है। बैंक आपके द्वारा दिए गए एप्लीकेशन को अपने संबंधित कंपनी में भेजता है और फिर आपको वहां से लोन प्राप्त करवाया जाता है।

फिनो बैंक से कितने तरह का लोन मिलता है?

  • बिजनेस लोन
  • पर्सनल लोन
  • मर्चेंट लोन
  • डिजिटल लोन
  • गोल्ड लोन

फिनो बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें?

फिनो बैंक से बिजनेस लोन लेने का मुख्य उद्देश्य अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना होता है। यह लोन अभी तक कस्टमर्स के लिए उपलब्ध नहीं करवाया गया है। यह लोन फिनो बैंक डायरेक्ट नहीं देती है। जैसा कि मैंने ऊपर भी बताया कि यह दो कंपनीज पर टाइप है। यह दोनों कंपनी इस बिजनेस लोन फिनो के संचालकों को मुहैया करवाती है।

  • Fino Bank 50 लाख तक का लोन दे सकती है।
  • यह लोन BC merchant दैनिक आसान किस्त में भी चुका सकते हैं।
  • Fino Bank Davinta loan मे किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती।
  • इस लोन में आपको मंथली इंटरेस्ट रेट 1.5% होता है।

फिनो बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

यदि बात करें फिनो बैंक से पर्सनल लोन लेने की तो इसके लिए फिनो बैंक की एक आधिकारिक वेबसाइट है। इस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

यह एकमात्र ऐसा बैंक है, जिसके लिए आपको धन प्राप्त करने के लिए कोई कोई राशि प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है।

आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और फिनो पेमेंट्स बैंक पार्टनर एनबीएफसी का इस्तेमाल करके व्यक्तिगत ऋण तुरंत और सुविधाजनक रूप से ले सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाकर आप लोन के लिए अप्लाई फॉर लोन के ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें apply करने के बाद आपके पास दो option आते हैं।

एक SME loan और एक individual micro loan. Group loan और gold loan का भी यही process है। इसकी पूरी जानकारी के लिए आप इसके वेबसाइट पर जाकर लोन से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

फिनो बैंक से मर्चेंट लोन कैसे लें?

यदि बात करें फिनो बैंक से मर्चेंट लोन की तो यह लोन मुख्य रूप से CSP संचालकों के लिए होता है। मर्चेंट लोन भी बिजनेस लोन के अंतर्गत ही आता है।

इस लोन का भी खास उद्देश्य यह ही होता है, कि जो भी मर्चेंट है वह अपने बिजनेस को तरक्की की ओर ले जा सके या लोन अप्लाई करने के लिए फिनो मर्चेंट को अपना लॉगइन पोर्टल करना होता है।

जिसके बाद उनके डैशबोर्ड पर उन्हें मर्चेंट लोन का ऑप्शन दिखाई देता है। आप वहां क्लिक करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

फिनो बैंक से डिजिटल लोन कैसे लें?

यदि बात करें फिनो बैंक डिजिटल लोन की तो यह लोन भी बिजनेस लोन के अंतर्गत ही आता है। यह लोन भी खासतौर पर CSP संचालकों के लिए बनाया गया।

यहां से ऑनलाइन अप्लाई करके BC merchant बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं। यह लोन आपको बहुत ही कम समय में उपलब्ध करवा दिया जाता है।

  • इस लोन को चुकाने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 30 महीने तक का समय मिल सकता है। यह BC merchant की दैनिक स्थिति पर निर्भर करता है कि वह लोन कितने महीने में चुकाएंगे।
  • इस लोन के रूप में आप 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
  • इस लोन का मंथली इंटरेस्ट रेट 1.5% से 2.5% तक का हो सकता है।

इस लोन को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले हमें BC merchant login करना होगा। जिसके बाद आपके सामने डिजिटल लोन का ऑप्शन खुल जाएगा।

जिस पर कि आपको क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने दूसरा डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जिसमें आपको पूरा डिटेल भरना होता है।

डिटेल्स में आपसे आपका नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर जैसी चीजें पूछी जाएगी। इसके बाद आपसे पैन कार्ड नंबर और लोन अमाउंट आदि जैसी चीजें पूछे जाएंगी।

इसके बाद आपको इस पर क्लिक करके दूसरे पेज पर चले जाना है। जिसमें कि आपसे बिजनेस डिटेल मांगा जाएगा।

फिनो बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?

यदि बात की जाए फिनो बैंक से गोल्ड लोन लेने की तो यदि आपके पास सोना है जो कि 18 कैरेट से 22 कैरेट पता होना चाहिए तो आप आसानी से अपने सोने पर लोन ले सकते हैं।

लोन का अमाउंट आपके सोने के वजन और कैरेट (सोने की शुद्धता) को देखकर निर्धारित किया जाता है। इस बैंक से कोई भी गोल्ड लोन या पर्सनल लोन ले सकता है।

फिनो बैंक की सबसे अच्छी बात यह है कि इस बैंक का प्रोसेस बहुत तेजी से होता है और इंटरेस्ट रेट काफी कम होता है।

निष्कर्ष

आज के इस article में हमने जाना फिनो बैंक से लोन कैसे लें। इसके साथ ही हमने फिनो बैंक से कितने प्रकार के लोन मिलते हैं इसके बारे में भी जाना।

साथ ही हमने इन सभी लोन के प्रकारों के बारे में बड़े ही विस्तार से समझा। आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में फिनो बैंक से लोन कैसे लें से संबंधित जो भी प्रश्न होंगे उन सभी प्रश्नों के जवाब आपको मिल गए होंगे।

यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

फिनो पेमेंट बैंक कितना ब्याज देता है?

फिनो पेमेंट बैंक ₹1 लाख से ज्यादा जमा राशि पर प्रतिवर्ष 5% का ब्याज देता है।

5 लाख का ब्याज कितना होता है?

यदि आप ₹5 लाख का पर्सनल लोन लेते हैं तो आपका ब्याज 10.49% से शुरू होता है।

सबसे जल्दी कौन सी बैंक लोन देती है?

सबसे ज्यादा लोन एसबीआई (SBI-State Bank of India)देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *