एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?

एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? SBI ka konsa credit card Lena chahiye.

तो आज हम जिसके बारे में बात करने वाले हैं वह है SBI के Credit Card के बारे में। SBI जो कि भारत के सबसे अच्छे बैंकों में से एक है। आज हम उसके Credit Card के बारे में जानेंगे कि हमें कौन सा Credit Card लेना चाहिए।

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि वक्त बाजार में SBI के 60 से भी अधिक Credit Card हैं, और इन सभी क्रेडिट कार्ड की कुछ ना कुछ खासियत है।

ऐसे में एक सामान्य व्यक्ति के लिए SBI के Credit Card में से अपने लिए एक Credit Card चुनना बहुत ही मुश्किल का काम है। तो यदि आप भी ऐसे व्यक्तियों में से एक है जो कि SBI से Credit Card लेना चाहते हैं,

परंतु उन्हें यह नहीं समझ में आ रहा कि उनके लिए कौन सा Credit Card सबसे अच्छा होगा तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम SBI के Credit Card के बारे में ही जानेंगे।

आज के इस Article में हम जानेंगे SBI का कौन सा Credit Card लेना चाहिए? इसके साथ ही इस से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए आज के इस Article को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?
एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?

एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?

तो यदि बात की जाए SBI के Credit Card की तो SBI में तकरीबन 20 से ज्यादा Credit Card उपलब्ध है। अब हम नीचे उनमें से कुछ credit cards के नाम जानते हैं।

  1. SBI simply save credit card
  2. SBI Elite credit card
  3. SBI simply click credit card
  4. SBI BPCL credit card
  5. SBI plus credit card
  6. Doctors SBI card
  7. Doctors SBI card IMA
  8. SBI card Elite advantage
  9. Aditya Birla SBI card
  10. Aditya Birla SBI card select
  11. Ola money SBI card
  12. Tata Card select
  13. Paytm SBI card select
  14. Nature’s basket SBI card Elite 
  15. Cashback SBI card
  16. SBI card prime advantage
  17. SBI prime credit card
  18. Apollo SBI card

तो अब हम इनमें से SBI के कुछ सबसे अच्छे credit cards के बारे में गंभीरतापूर्वक जानेंगे।

एसबीआई के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड्स है,

  • एसबीआई सिंम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड(SBI SimplyClick credit card)
  • एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड(SBI BPCL credit card)
  • एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड (SBI simply save credit card)

तो अब हम एक-एक करके इन सभी के बारे में अच्छे से जानते हैं,

एसबीआई सिंम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड(SBI SimplyClick credit card)

SBI SimplyClick credit card उन लोगों के लिए बेस्ट कार्ड है जो कि shopping online करते रहते हैं। इस क्रेडिट कार्ड पर partner website से shopping online पर 10× reward points मिलता है और दूसरे Website पर Shopping करने पर 5× reward points मिलता है।

तो अब हम जानते हैं कि एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लाभ क्या-क्या है,

एसबीआई सिंपली क्रेडिट कार्ड के लाभ?

  • Online shopping पर प्रति ₹100 खर्च करने पर आपको 10 Reward points दिए जाते हैं।
  • साल भर में ₹100000 खर्च करने पर ₹2000 का gift voucher मिलता है।
  • इस पर आपको welcome benefits के रूप में ₹500 का gift voucher दिया जाता है।
  • साल भर में ₹100000 का transaction करने पर ₹499 वार्षिक शुल्क माफ कर दी जाती है।
  • यह एक add on credit card है, जिसका मतलब यह है कि आप इसी card पर अपने परिवार के किसी भी सदस्य का card बनवा सकते हैं।
  • यदि आपका Credit Card खो जाता है या चोरी हो जाता है तो उस स्थिति में आप केवल ₹100 देकर कार्ड बनवा सकते हैं।
  • एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड(SBI BPCL credit card)

SBI BPCL credit card‌ उन लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है जिन लोगों को फ्यूल भरवाना होता है। यानी कि जिन लोगों के पास फ्यूल वाली गाड़ी होती है और उनको रोजगार में गाड़ियों की काफी आवश्यकता हो। इस कार्ड को भारत पेट्रोलियम ने SBI के साथ मिलकर launch किया है। इस card में आपको premium security, Contact List Advantage, Welcome Benefits Voucher जैसे कई सारे लाभ दिए जाते हैं।

तो अब हम जानते हैं SBI BPCL Credit Card के लाभ के बारे में,

एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड के लाभ?

  • SBI BPCL card welcome gift के रूप में हमें 1500 bonus point मिलता है।
  • भारत गैस के प्रत्येक ₹100 के खर्च पर हमें 25 reward points दिया जाता है।
  • सालाना ₹300000 के खर्चे पर हमें ₹2000 का gift voucher दिया जाता है। 
  • इसमें आपको अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड से कम दामों पर पैसे transfer करने की सुविधा दी जाती है।
  • इस Credit Card पर आपको 2.5 हजार रुपे तक के transaction को EMI में कन्वर्ट करने का option मिलता है।
  • इसमें आपको ₹100000 का credit card form बीमा भी दिया जाता है।

एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड (SBI simply save credit card)

SBI simply save credit card उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो कि नौकरी पेशा वाले लोग होते हैं, और जिन्हें मनोरंजन, मूवीज, रेस्तरां और डिपार्टमेंटल स्टोर पर रोजाना transaction करनी पड़ती है।

तो SBI SimplySave Credit Card Kisan Credit Card के मुकाबले आपको हर transaction पर 10× का reward points दे सकती है।

तो अब हम जानते हैं एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड के लाभ के बारे में,

एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड के लाभ?

  • SBI Simply Save Credit Card Welcome Bonus के रूप में 60 दिनों के भीतर आपको ₹2000 खर्च करने पर 2000 Bonus Reward Points मिलता है।
  • मूवी, डाइनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना स्टोर में प्रति ₹100 खर्च करने पर कार्डधारक को 10 Reward Pointथ दिया जाता है।
  • किसी भी Petrol pump से तेल भरवाने पर 1% fuel charge भी माफ होता है।
  • इसमें आपको ₹200 तक के किसी भी प्रकार के late payment fee देने की भी आवश्यकता नहीं होती।
  • यदि आप कुछ महंगा सामान खरीदते हैं तो आपको आपकी राशि को EMI में convert करवाने का Option भी दिया जाता है।
  • SBI SimplySave Credit Card को 2.4 करोड़ से ज्यादा Outlet पर उपलब्ध किया जा सकता है।

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना SBI का कौन सा credit card लेना चाहिए। इसके साथ ही हमने इस से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जाना जैसे कि कई सारे अन्य Credit Card की जानकारी भी प्राप्त हुई।

इसके अलावा जो महत्वपूर्ण अच्छे cards थे उनके बारे में हमने बड़े ही विस्तार पूर्वक जाना। हमने सभी अच्छे credit cards के नाम वह उन the cards के इस्तेमाल और इन सभी कार्यों की विशेषताओं के बारे में भी जाना।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड में सबसे अच्छा कार्ड कौन सा है?

एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड है। वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड ही है। ‌ यह एसबीआई के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड में टॉप पर आता है।

SBI क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए कम से कम ₹15000 सैलरी होनी चाहिए। अर्थात यदि कोई व्यक्ति महीने का ₹15000 कमा रहा है, तो वह एसबीआई के सामान्य क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा निकलता है?

ज्यादातर बैंकों में क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 20% से 40% तक की राशि आप कैश में निकाल सकते हैं। यानी कि यदि आपके कार्ड की लिमिट ₹1000000 है तो आप ₹2 लाख से ₹4 लाख तब कैश के रूप में निकाल सकते हैं।

एक आदमी कितने क्रेडिट कार्ड रख सकता है?

एक आदमी ज्यादा से ज्यादा दो से तीन क्रेडिट कार्ड रख सकता है। ऐसा मानना है कि 1 से व्यक्ति अपना घर चला सकता है। दूसरा कार्ड व इमरजेंसी के लिए रख सकता है। इससे ज्यादा यदि उस पर कोई भारी विपदा पड़े तो वह एक तीसरे कार्ड का विकल्प लेकर चल सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *