क्या मैं दो बैंकों में पर्सनल लोन ले सकता हूं? Kya main do banko main personal loan Le sakta hu?

आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है की लोगों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है। यह लोन भी कई प्रकार के होते हैं परंतु इनमें से अपने निजी कामों के लिए जो लोन लिया जाता है उसे हम पर्सनल लोन कहते हैं।

अब बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनका काम 1 बैंक से पर्सनल लोन लेकर नहीं होता, तो उन सभी का सवाल यह होता है कि क्या मैं दो बैंकों से पर्सनल लोन ले सकता हूं?

तो आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से यही जानेंगे कि क्या मैं दो बैंकों से पर्सनल लोन ले सकता हूं? इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य जानकारियों के बारे में भी समझेंगे।

इसीलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

क्या मैं दो बैंकों में पर्सनल लोन ले सकता हूं?
क्या मैं दो बैंकों से पर्सनल लोन ले सकता हूं?

क्या मैं दो बैंकों में पर्सनल लोन ले सकता हूं?

जी हां, आप एक समय में दो बैंकों से पर्सनल लोन ले सकते हैं। परंतु ज्यादातर लोगों की यही राय होती है कि आप कम राशि के दो पर्सनल लोन ना लेकर अधिक राशि का एक पर्सनल लोन ले।

कम राशि के दो पर्सनल लोन लेने से आपके credit score पर भी असर पड़ता है। इसके साथ ही आपको अधिक ईएमआई चुकानी पड़ती है जिससे कि आप पर pressure आता है।

इसीलिए बेहतर यही होता है कि आप अधिक राशि का एक पर्सनल लोन लेकर लंबे समय तक उसकी EMI का भुगतान करें । ऐसा करने से आपका credit score भी बढ़ता है और आप दो जगह के processing fee और अन्य शुल्कों के भुगतान करने से भी बच जाते हैं।

पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज?

लगभग सभी बैंकों में सामान्य दस्तावेजों की मांग की जाती है। जिन दस्तावेजों की मांग की जाती हैं उसके बारे में अब हम जानेंगे,

पहचान प्रमाण 

वोटर आईडी/पासपोर्ट/पैन कार्ड/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस।

आय प्रमाण

नौकरीपेशा के लिए: फार्म 16/सैलरी स्लिप/बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।

गैर नौकरीपेशा के लिए: पिछले साल का इनकम टैक्स रिटर्न/बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/पर्सनल लोन स्टेटमेंट और बैलेंस शीट।

पता प्रमाण

आधार कार्ड/पासपोर्ट/बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल(पिछले 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं)।

बिजनेस प्रमाण

सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस/GST रजिस्ट्रेशन और फिलिंग डाक्यूमेंट्स/प्रोफेशनल डिग्री/पार्टनरशिप एग्रीमेंट/बिजनेस इनकॉरपोरेशन सर्टिफिकेट/MOA और AOA/शॉप एक्ट लाइसेंस।

पर्सनल लोन लेने का तरीका?

यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए तरीकों को follow करके आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं,

  • यदि आप बैंक या NBFC की पर्सनल लोन की शर्तों को पूरा कर देते हो तो आप अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके बैंक या NBFC से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • यदि आप चाहे तो पर्सनल लोन के लिए बैंक या NBFC की शाखा में जाकर offline भी apply कर सकते हैं।
  • यदि आप चाहे तो पर्सनल लोन के लिए online भी apply कर सकते हैं।
  • यदि आप कई सारे offers देखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की बैंक या NBFC से आपको लोन मिलने की कितनी संभावना है तो इसके लिए आप अलग-अलग website की तुलना करके किसी एक website के जरिए पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते हैं।
  • आप ऐसे बैंक या संस्थान को चुने जहां पर्सनल लोन का भुगतान करने पर प्रिय प्रूफ पर्सनल लोन ऑफर का ऑप्शन दिया जाता है।

अब हम जानते हैं पर्सनल लोन के प्रकारों के बारे में,

पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?

पर्सनल लोन के कई सारे प्रकार होते हैं जिसे अब हम जानेंगे,

  • Pension loan
  • Wedding loan
  • Education loan
  • Travel loan

Pension Loan

यह लोन वह लोग लेते हैं जो अपनी नौकरी करने के बाद retire हो चुके होते हैं और जब उन्हें दैनिक खर्चो और मेडिकल बिल चुकाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है, तब वह pension loan लेते हैं।

इस लोन को आप किसी भी बैंक या NBFC द्वारा प्राप्त कर सकते हो। इस सेवा का लाभ निर्वित लोग उठा सकते हैं। सबसे पहले किसी भी बैंक या NBFC में इस बात की पुष्टि की जाती है कि आप इस लोन को लेने के योग्य है या नहीं।

Wedding loan

यदि wedding loan की बात की जाए तो भारत की शादियों में बहुत ज्यादा खर्च आता है। कई लोग ऐसे भी हैं जो कि शादियों का पूरा खर्चा उठा भी नहीं पाते हैं, ऐसे में वह लोन लेना उचित समझते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए wedding loan बनाया गया है। यह एक प्रकार का पर्सनल लोन होता है।

Education loan

आजकल पढ़ाई का खर्च इतना ज्यादा हो गया है कि कई सारे लोग पढ़ नहीं पाते। ऐसे में उनके लिए लोन लेना एक बेस्ट Option होता है। ऐसे ही लोगों के लिए education loan बनाया गया है।

आप अपने आगे की पढ़ाई के लिए education loan ले सकते हैं। education loan का इस्तेमाल आप अपने कॉलेज की फीस, ट्यूशन की फीस, वहां रहने और खाने-पीने में कर सकते हैं।

Travel loan

जो लोग घूमने फिरने के शौकीन होते हैं,  जिन्हें बाहर घूमना बहुत पसंद होता है, उन लोगों के लिए travel loan बनाया गया है। इस लोन को लेकर आप अपनी छुट्टियों को आनंदमय बना सकते हैं।

इस प्रकार के पर्सनल लोन में पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए आपका एक travel insurance भी किया जाता है। यह लाभ आपको travel loan के साथ मिलता है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपके प्रश्न “क्या मैं दो बैंकों में पर्सनल लोन ले सकता हूं” इसका उत्तर दिया। इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य जानकारियों के बारे में भी समझा।

आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में दो बैंकों से पर्सनल लोन लेने से संबंधित जो भी प्रश्न होंगे, उन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल गए होंगे।

यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। उम्मीद है आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे।

क्या मैं एक ही बैंक से दो पर्सनल लोन ले सकता हूं?

आप उसी ऋणदाता के पास फिर से व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मैं भारत में कितने पर्सनल लोन ले सकता हूं?

जी हां, आप भारत में एक समय में एक लोन से अधिक पर्सनल लोन ले सकते हैं।

कौन सा बैंक सबसे तेज पर्सनल लोन देता है?

सबसे तेज पर्सनल लोन यूको बैंक देता है। जो कि आपको काफी सस्ता भी पड़ता है।

पर्सनल लोन कौन दे सकता है?

पर्सनल लोन बैंक और NBFC दे सकता है। हालांकि यह सब से ज्यादा तर्जी अपने वेतन भोगी ग्राहकों को देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *