होम लोन की सब्सिडी कैसे चेक करें?

होम लोन की सब्सिडी कैसे चेक करें? | Home loan subsidy Eligibility

एक घर बनाना हर किसी का सपना होता है। परंतु आजकल की महंगाई में घर बनाना बहुत ही मुश्किल है। ऐसे में जो भी लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपना घर बनाना चाहते हैं उनके लिए सरकार ने एक योजना चलाई है जोकि है प्रधानमंत्री आवास योजना।

इसके अंतर्गत सरकार आपको घर बनाने के लिए होम लोन प्रदान करती है इसके साथ ही वह आपको subsidy भी देती है।

तो आज के इस article में हम होम लोन की सब्सिडी कैसे check करें इसके बारे में जानेंगे। इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों पर भी चर्चा करें। इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और इस महत्वपूर्ण जानकारी का लाभ ले।

होम लोन की सब्सिडी कैसे चेक करें?
होम लोन की सब्सिडी कैसे चेक करें?

क्या है होम लोन सब्सिडी योजना?

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 2015 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी। इस योजना से लोगों को बहुत ही लाभ पहुंचा है और इस योजना का लाभ लोग आज भी लेते हैं।

आवास योजना के उद्देश्य जितने भी गरीब लोग जो कि झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं उन्हें पक्के मकानों में रहने के लिए सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति स्वयं का घर खरीदना चाहते हैं उन्हें लोन की सुविधा प्रदान की जाती है।

आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति सब्सिडरी के साथ लोन का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा योजना का संचालन केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। ताकि वह अपने आवास का निर्माण करवा सके।

आवास योजना द्वारा मिलने वाली सब्सिडी राशि को सीधा इस योजना के लाभ लेने वाले व्यक्ति के बैंक खाते में भेज दिया जाता है। जिस व्यक्ति को लाभ मिल रहा है वह व्यक्ति सब्सिडरी का स्टेटस चेक कर सकता है, कि उसकी सब्सिडरी आई है या नहीं।

होम लोन की सब्सिडी कैसे चेक करें? (Home Loan ki subsidy kaise check kare)

यदि आपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए लोन लिया है और उस लोन पर मिलने वाली सब्सिडी आपको भी मिली है, या नहीं यह पता करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए steps को ध्यानपूर्वक follow करें।

इन सारे स्टेप्स को फॉलो करने पर आप आसानी से होम लोन सब्सिडी चेक कर पाएंगे।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना की सब्सिडी check करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की official website पर जाना होगा। 
  • अब आपको इस link पर click करके इसके होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाकर उसके menu के option पर जाना होगा।
  • menu में जाकर search beneficiary पर चले जाएं।
  • ऐसा करने के बाद search by name के Option पर चले जाए।
  • ऐसा करने के बाद आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा, जिसे आपको देना होता है।
  • इसके बाद आपके सामने show का Option दिखता है, जिसे आपको Click करना होता है।
  • इसके बाद आप आवास योजना की list में जाकर अपने नाम पर Click करें।
  • इसके बाद आपके सामने PMAY subsidy का स्टेटस आ जाएगा।

होम लोन सब्सिडी अमाउंट कितना होता है?

  • ₹600000 रुपए के लोन राशि पर 6.5 फ़ीसदी तक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी होती है।
  • ₹1200000 रुपए की वार्षिक आय वाले व्यक्ति ₹900000 के लोन पर 3 फीसदी के ब्याज दर से सब्सिडरी ले सकता है।
  • ₹1800000 रुपए की वार्षिक आय वाले व्यक्ति 1200000 रुपए के लोन पर 3 फ़ीसदी के ब्याज दर से सब्सिडरी ले सकता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना लोन चुकाने की अवधि?

वह व्यक्ति जिसकी सालाना आय ₹300000 रुपए है, और उसने ₹600000 का लोन लिया है। तो वह लोग लोन चुकाने के लिए 240 महीने यानी कि 20 साल का समय ले सकते हैं। इसमें आपको 2.67 लाख तक की सब्सिडी प्राप्त होती है।

इस तरह से अगर आप लोन राशि चुकाने की अवधि को कम रखना चाहते हैं, जैसे कि आप लोन चुकाने के लिए 120 महीने यानी 10 साल का समय लेते हैं तो आपको 1.61 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलती है।

इसका मतलब यह भी है कि यदि आप लोन को कम समय में चुका देते हैं तो आपको कम सब्सिडरी मिलेगी।

यदि लोन चुकाने में अधिक समय लगाएंगे तो आपको ज्यादा सब्सिडी मिलेगी। आप जितना ज्यादा समय लोन चुकाने में लगाएंगे उतनी ही ज्यादा आपकी सब्सिडरी होगी।

होम लोन पर सब्सिडी कौन सा बैंक देता है?

वैसे तो किसी भी बैंक से सब्सिडी वाला होम लोन लिया जा सकता है। केवल उन संस्थानों को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। होम लोन पर सब्सिडी देने वाले मुख्य बैंक है,

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • केनरा बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • कारपोरेशन बैंक
  • आईडीबीआई बैंक लिमिटेड

भारतीय स्टेट बैंक

एसबीआई होम लोन का ब्याज दर 8.85% प्रतिवर्ष से शुरू होता है। इसकी अवधि 30 साल तक की होती है। भारतीय स्टेट बैंक सरकारी कर्मचारियों, गैर-नौकरी पेशा व्यक्तियों, ‘ग्रीन’होम खरीदने वाले आवेदकों और पहाड़ी जनजाति क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के लिए विभिन्न होम लोन योजना प्रदान करता है।

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन का ब्याज दर 8.85% प्रतिवर्ष से शुरू होता है। यह 30 वर्ष तक के लिए 5 करोड़ रुपए तक का लोन राशि प्रदान करता है।

बैंक होम लोन पर overdraft सुविधा, होम लोन बैलेंस ट्रांसफर सुविधा और हाई नेटवर्क वाले व्यक्तियों को, जो अधिक लोन राशि के लिए आवेदन करते हैं उन्हें ‘star diamond home loan’ नाम का विशेष लोन प्रदान किया जाता है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना होम लोन की सब्सिडी कैसे चेक करें। इसके साथ ही हमने इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी समझा।

आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में होम लोन की सब्सिडी कैसे चेक करें से संबंधित जो भी प्रश्न होंगे उन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल गए होंगे।

यदि इससे जुड़ा आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। उम्मीद है आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

होम लोन की सब्सिडी कितने दिन में आती है?

होम लोन की सब्सिडी की राशि मिलने में 3 से 4 महीने का समय लगता है।

सब्सिडी नहीं आ रही है तो क्या करें?

यदि आप की सब्सिडी नहीं आ रही तो आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

क्या सब्सिडी खत्म कर देनी चाहिए?

सब्सिडरी मिलना अच्छा है, परंतु इसका लाभ जरूरतमंद लोगों को होना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *