आधार से सिबिल कैसे चेक करें? | Aadhar se CIBIL kaise check kare

सिविल चेक करना एक बहुत ही महत्वपूर्ण पैरामीटर होता है। यदि आप घर खरीद रहे हैं या फिर लोन ले रहे हैं, तो आपको सिविल चेक करने की आवश्यकता पड़ती है।

किसी भी बड़े financial decision को लेने से पहले आपको अपना सिविल देख लेना चाहिए। वही हर बैंक आपका सिविल जांच नहीं रखता परंतु कुछ बैंक ऐसे भी हैं जहां आपसे सिविल जांच करने के लिए अलग से पैसे मांगे जाते हैं।

इसके अलावा एक और तरीके से आप अपना सिविल जांच करवा सकते हैं जो कि बिल्कुल मुफ्त होगा, इसके लिए आपको केवल आपके फोन में एक ऐप की और आधार कार्ड की आवश्यकता है।

आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें?
आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें?

आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें?

आपको आधार कार्ड से सिविल चेक करने के लिए, Paisabazar की official website को open करना होगा। जब आप paisabazar की official Website ओपन कर लेंगे तो Get free cibil score का Option आपको दिखेगा।

उसके बाद उस Option पर Click करके अपने नाम, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर आदि जैसे पर्सनल डिटेल्स देकर आप अपना cibil score Check कर सकते हैं।

हालांकि इस तरह से cibil check करना आपके लिए मुफ्त है। इस वेबसाइट पर जाकर आप मुफ्त में अपना cibil check कर सकते हैं।

आज के समय में cibil check करना बहुत आसान हो गया बहुत सारे ऐसे बैंक है, जो cibil free में चेक करने की सुविधा आपको देते हैं।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जहां सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको subscription fee देना होता है। अब बात आती है कि cibil score को Free में चेक करना अच्छा होता है या subscription fee देकर।

तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि अगर आप फ्री में subscription ना लेकर सिबिल स्कोर चेक करते हैं, तो वहां पर आप के डाटा को finance company इस्तेमाल कर सकती है।

इसलिए जब भी आप cibil score check करने जाए तो subscription fee देकर ही अपना सिबिल स्कोर चेक करें। क्योंकि यहां पर आपको सिबिल स्कोर चेक करने के साथ-साथ अन्य बहुत तरह की सुविधाएं भी मिल जाती है।

सब्सक्रिप्शन फीस देकर सिबिल स्कोर चेक करने पर आपका डाटा फाइनेंस कंपनी के पास share नहीं होता है। इससे फाइनेंस कंपनी आपका डाटा इस्तेमाल नहीं कर सकती है।

तो चलिए अब हम विस्तारपूर्वक जानते हैं, कि आधार कार्ड से आप किस प्रकार अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा हम जानेंगे आप आधार कार्ड से सब्सक्रिप्शन फीस किस प्रकार देकर सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं? या फ्री में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

subscription फीस देकर सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

सिबिल स्कोर की ऑफिशियल वेबसाइट पर सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको पैसे लगते हैं। इसलिए आप 1 महीने की वैलिडिटी वाला ₹550 का subscription cibil score को चेक करने के लिए ले सकते हैं।

subscription फीस देकर सिबिल स्कोर चेक करने में आपको सिबिल स्कोर के अलावा भी अन्य बहुत तरह की सुविधाएं मिल जाती है।

अब हम step wise जानते हैं, subscription fees देकर सिबिल स्कोर चेक कैसे करें।

  • सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले उसकी ऑफिशल वेबसाइट cibil.com पर जाएं।
  • उसके बाद menu पर जाकर subscription पर Click करें।
  • इसके बाद पेज को scroll करें और आपको जितने महीने का subscription चाहिए उसे select करें। उदाहरण के तौर पर एक महीने के प्लान को select करें। आप अपने जरूरत के अनुसार अपने Plan को सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद get start पर Click करें।
  • जब आप get start पर Click करेंगे तो एक application form open होगा, उस application form में आपको सभी प्रकार की जानकारी को fill करना होगा। जैसे कि आधार नंबर, पैन नंबर, नाम, पता आदि।
  • जब आप जानकारी fill कर ले, तो अपने द्वारा दी गई जानकारी को एक बार Check कर ले।
  • उसके बाद accept के Option पर Click करें।
  • Click करने के बाद आपके registered number पर एक OTP जाएगा।
  • OTP देकर वेरीफाई करें।
  • वेरीफाई करने के बाद आपको इंटरनेट डिवाइस को pair करना होगा, यानी आपके सामने विकल्प आएंगे कि आपका इंटरनेट डिवाइस सुरक्षित है या नहीं आपको yes या no पर Click करना है।
  • इसके बाद एक पेमेंट पेज खुलेगा जहां पर आपको subscription fee जमा करनी है।
  • आप debit card, credit card, UPI आदि से अपना payment कर सकते हैं।
  • जब आपका payment successful हो जाए तो उसके बाद आप dashboard के Option पर जाएं।
  • dashboard पर आप अपना credit score देख सकते हैं।

हमने आपको पहले भी बताया था कि अगर आप subscription fee देकर क्रेडिट स्कोर चेक करते है, तो आपको अन्य बहुत सारे फायदे मिल जाते हैं, उनमें से कुछ फायदे के बारे में हम बात करते हैं।

यदि आप subscription fee देकर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं तो आपको क्रेडिट रिपोर्ट करने की भी सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा आप इसकी official website सहित अन्य भी बहुत तरह के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

मुफ्त में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

आज के समय में मुफ्त में सिबिल स्कोर चेक करने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन ऐसे मौजूद है, जो यह सुविधा आपको उपलब्ध कराते हैं।

उनमें से कुछ एप्लीकेशंस के नाम इस प्रकार हैं।

  • paytm
  • amazon pay
  • bankbazar
  • paisabazar
  • one score app
  • credit score app

आप चाहे तो इन सभी applications में से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना सिबिल स्कोर आसानी से चेक कर सकते हैं।

लेकिन अब यह सवाल आता है कि इन सभी एप्लीकेशन से आप अपना क्रेडिट स्कोर फ्री में कैसे चेक कर सकते हैं। तो चलिए हम जानते है।

  • फ्री में क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए इनमें से कोई भी एक एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले।
  • अपना मोबाइल नंबर डालकर singn up या register कर ले।
  • उसके बाद menu पर जाकर चेक क्रेडिट स्कोर पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपसे कुछ आपकी पर्सनल जानकारी मांगी चाहिए जैसे कि आधार कार्ड नंबर, पैन नंबर आदि।
  • सभी प्रकार की पर्सनल जानकारी देने के बाद उसे सबमिट कर दें।
  • सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा।
  • OTP देने के बाद आपका dashboard open हो जाएगा।
  • Dashboard में सिबिल स्कोर आप आसानी से चेक कर सकते हैं।

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया कि मुफ्त में सिबिल स्कोर चेक करने से financial company के पास आपका डाटा चला जाता है।

इसके अलावा आप को मुफ्त में सिबिल स्कोर चेक करने पर accurate data नहीं मिल पाता है। और यह आपके द्वारा दी गई जानकारी को अन्य एप्लीकेशन या वेबसाईट के साथ share करती है।

सिविल क्या होता है?

CIBIL (credit information bureau of India limited) यह भारत का एक credit bureau है। इसकी स्थापना 1987 मे हुई थी।

यह स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारतीय कस्टमर्स की credit history की जानकारी को इकट्ठा करने और उस जानकारी को बनाए रखने के लिए की गई थी।

सिविल का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके क्रेडिट स्कोर की जानकारी देना होता है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना आधार से सिविल कैसे चेक करें। इसके साथ ही हमने इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जाना।

आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में आधार से सिविल कैसे चेक करें से संबंधित जो भी प्रश्न होंगे उन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल गए होंगे।

यदि इस आर्टिकल से जुड़े आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। उम्मीद है आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे।

सिबिल स्कोर चेक करने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

सिबिल स्कोर चेक करने के लिए One Score Credit Score Insights यह भी एक अच्छा ऐप है।

सिविल कितने दिन में ठीक होती है?

सिविल 30 से 45 दिन में अपडेट किया जा सकता है। यदि आपके सिविल में कुछ गलती हो जाती है तो उसको ठीक करने वाले मैं आपको 30 से 60 दिन तक का भी समय लग सकता है।

भारत में कौन सा क्रेडिट स्कोर सबसे अच्छा है?

भारत में 700 या इससे अधिक क्रेडिट स्कोर सबसे अच्छा होता है।

सिबिल स्कोर बनाने में कितने महीने लगते हैं?

सिबिल स्कोर बनाने में 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *