जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस | Zero down payment mobile finance.

हर साल भारत में 10 करोड़ से ज़्यादा मोबाइल बिकते हैं, भारत में सबसे ज़्यादा मोबाइल सैमसंग के द्वारा बेचा गया है, और इनमें से 30% मोबाइल ईएमआई पर लिए गए हैं। आज के समय में बहुत सारे कंपनी हैं जो आपके मोबाइल को फाइनेंस कर देते हैं, पर इनमें से मोबाइल लेने के लिए आपको कुछ डाउन पेमेंट देना होता है, पर बहुत सारे कंपनी एसी हैं या उनके पास जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस की भी सुविधा भी होती है।

तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस के बारे में। इसके साथ ही हम इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़े और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस
जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस

यदि बात करें जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस की तो इसके अंतर्गत आप अपना मनचाहा मोबाइल बिना ₹1 दिए जीरो डाउन पेमेंट पर ले सकते हैं। यदि बात की जाए जीरो डाउन पेमेंट की तो जीरो डाउन पेमेंट का मतलब यह होता है कि आप जितने पैसे का सामान ले रहे हैं वह पूरा पैसा आप बाद में किस्तों के रूप में चुका सकते हैं।

उदाहरण से समझते हैं, यदि मान लीजिए आपने 20000 का फोन पसंद किया है और आप उसे जीरो डाउन पेमेंट पर लेना चाहते हैं तो आप उस फोन को बिना कुछ पेमेंट किए ले सकते हैं। बाद में उस फोन के 20,000 रुपए आपको किस्तों में चुकाने होंगे।

वही यदि बात की जाए डाउन पेमेंट की तो डाउन पेमेंट हुआ होता है जिसमें हम पसंद की भी चीज की रकम का कुछ प्रतिशत देकर सामान को ले लेते हैं और बाकी के पैसे बाद में किस्तों के रूप में चुकाते हैं। इसे भी उदाहरण से समझते हैं, जैसे कि यदि हमने 60,000 की चीज पसंद की और हमें उसे डाउन पेमेंट पर लेना है, तो हम उस चीज का कुछ प्रतिशत जैसे कि 20,000 देकर उस चीज को ले सकते हैं। बाकी के 40,000 हम बाद में किस्तों में चुका सकते हैं।

तो अब हम जानते हैं कि जीरो डाउन पेमेंट कहां-कहां मिलता है,

जीरो डाउन पेमेंट मिलता कहां है?

  • Amazon
  • Flipkart
  • Gets money.com
  • Nira finance
  • Emibaba.com
  • Home credit.com

तो अब हम जानते हैं कि जीरो डाउन पेमेंट पर हम मोबाइल कैसे लें सकते हैं,

जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल online कैसे ले?

तेरी बात की जाए जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल लेने की तो आप बजाज के नाम से जीरो डाउन पेमेंट पर ऑनलाइन या ऑफलाइन मोबाइल ले सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो आपका मोबाइल आपके घर तक पहुंचाया जाता है। इसके लिए आपको केवल कुछ निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होते है। तो चली जानते हैं,

  • सबसे पहले बाजार मॉल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद उस नंबर से लॉगिन करें जिस नंबर से आपका बैंक में अकाउंट बना हुआ है।
  • उसके बाद बाकी सारी ऐप्स की तरह इस ऐप में भी अपने पसंदीदा मोबाइल को ढूंढ ले और उसका चयन करें।
  • जब आपका पसंदीदा मोबाइल आपको मिल जाए तो फिर उस मोबाइल को add to cart कर दें।
  • Add to cart करने के बाद buying पर आ जाए और अपने सुंधा के अनुसार पेमेंट के फॉर्मेट का चयन करें।
  • यदि आप उस फोन को जीरो डाउन पेमेंट पर लेना चाहते हैं तो जीरो डाउन पेमेंट पर क्लिक करें और यदि आप डाउन पेमेंट पर कुछ पैसे देकर लेना चाहते हैं तो अपना अमाउंट वहां भरें।
  • उसके बाद अपना डिलीवरी ऐड्रेस जोड़ दें।
  • उसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगी उसे कंफर्म कर दें।
  • ओटीपी कंफर्म करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

तो चलिए अब हम जानते हैं कि ऑफलाइन जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल कैसे ले,

ऑफलाइन जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल कैसे ले?

यदि बात की जाए जीरो डाउन पेमेंट पर ऑफलाइन मोड में मोबाइल लेने की तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करना है। वह है,

  • जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल लेने के लिए अपने नजदीकी बजाज फिनसर्व पार्टनर स्टोर में जाए।
  • अपने हिसाब से अपने पसंदीदा मोबाइल को चुन लें।
  • उसके बाद अपनी सुविधा के हिसाब से भुगतान की अवधि चुन ले‌।
  • यदि आपके पास ईएमआई नेटवर्क कार्ड है तो विवरण शेयर करें या फिर in store financing के विकल्प का चुनाव करें।
  • उसके बाद यदि आप के फोन पर ओटीपी आता है तो उसे कंफर्म कर दे।

तो अब हम जानते हैं कि बजाज फाइनेंस मोबाइल फोन लेने के लिए हमारे पास के लिए उनकी योग्यताओं का होना आवश्यक है,

बजाज फाइनेंस मोबाइल फोन लेने की योग्यताएं?

  • बजाज फाइनेंस से मोबाइल फोन लेने के लिए आपके पास एक नियमित इनकम सोर्स होना आवश्यक है।
  • बजाज फाइनेंस से मोबाइल फोन लेने के लिए आप भारत के नागरिक होने आवश्यक है। 
  • बजाज फाइनेंस से मोबाइल फोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए इसके साथ में 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • बजाज फाइनेंस से मोबाइल फोन लेने के लिए आपका भारत का एक स्थाई पता होना चाहिए। 
  • बजाज फाइनेंस से मोबाइल फोन लेने के लिए आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी होनी चाहिए।

Note- EMI card से शॉपिंग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के डाक्यूमेंट्स को समेट करने की आवश्यकता नहीं होती है। यदि आप ईएमआई कार्ड के कस्टमर नहीं है तो आपको किसी भी पार्टी स्टार्ट पर अपनी पहले खरीदारी पर अपना हस्ताक्षर, आधार कार्ड और कैंसल्ड चेक किया हुआ ECS mendent submit करना होगा।

क्या मैं जीरो डाउन पेमेंट पर आईफोन खरीद सकता हूं?

जी हां, एप्पल ने भारत में ऑफलाइन स्टोर से आईफोन खरीदने के लिए जीरो डाउन पेमेंट और कम इंटरेस्ट ईएमआई की स्कीम शुरू की है। इस तरह से ग्राहक आईफोन 7, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस आदि एप्पल के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

जीरो डाउन पेमेंट क्या होता है?

बाइक, कार या मोबाइल खरीदते समय कस्टमर पूरी कीमत की कुछ रकम चुका देता है। जबकि बाकी पैसों का पेमेंट बैंक या एनएफसी के द्वारा किया जाता है। वहीं यदि आप किसी सामान को जीरो डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं तो उस पर आपको एक भी रुपए तुरंत देने की आवश्यकता नहीं होती। उस सामान का सारा पैसा का पेमेंट बैंक या एनबीएफसी द्वारा ही किया जाता है।

जीरो डाउन पेमेंट पर कौन सी गाड़ी मिलती है?

यदि आप जीरो डाउन पेमेंट पर गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आप टाटा मोटर्स से गाड़ी ले सकते हैं। टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक फाइनेंस स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम के ग्राहक जीरो डाउन पेमेंट पर कार खरीद सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक को 6 महीने तक ईएमआई देने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस के बारे में। इसके साथ ही हमले से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जाना। इसके साथ ही हमने जीरो डाउन पेमेंट और डाउन पेमेंट के बारे में भी समझा। साथ ही हमने यह भी जाना कि जीरो डाउन पेमेंट कौन-कौन ऑफर करता है। इसके साथ ही हमने यह भी जाना की जीरो डाउन पेमेंट पर ऑनलाइन और ऑफलाइन हम चीजें कैसे ले सकते हैं। हमने इसकी पूरी steps के बारे में जाना। 

1 thought on “जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस | Zero down payment mobile finance.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *