आज के समय में अच्छी शिक्षा प्राप्त करना हर किसी के लिए आवश्यक हो गया है। ऐसे में हर कोई अपने अच्छे भविष्य के लिए अच्छी से अच्छी पढ़ाई करना चाहता है। परंतु महंगाई के इस दौर में शिक्षा भी बहुत महंगी हो गई है। जिसकी वजह से कई सारे विद्यार्थी उच्च शिक्षा लेने में असमर्थ रहते हैं।
तो ऐसे में आप एजुकेशन लोन की सहायता ले सकते हैं। परंतु एजुकेशन लोन लेने वाले कई बच्चे ऐसे होते हैं जिनको इस लोन के दस्तावेजों के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम एजुकेशन लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं इसके बारे में समझेंगे। इसके साथ ही इस लोन से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे। इसीलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।
एजुकेशन लोन के लिए डॉक्यूमेंट?
यदि बात की जाए एजुकेशन लोन के डाक्यूमेंट्स की तो किसी भी प्रकार के लोन में डाक्यूमेंट एक अहम भूमिका निभाता है। एजुकेशन लोन लेने के समय भी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
इसी कारण से विद्यार्थियों के पास अनिवार्य डाक्यूमेंट्स की एक लिस्ट होनी आवश्यक है।जैसे कि विद्यार्थी के
- पिछले परीक्षा की मार्कशीट
- आखिरी 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- माता पिता के पिछले 2 वर्ष का आईटीआर प्रमाण पत्र
- स्कॉलरशिप के कागज, एंट्रेंस आदि।
- ऐसे ही कई सारे अन्य डाक्यूमेंट्स भी है जो कि आपके लिए आवश्यक है। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हमने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की एक लिस्ट बनाई है।
शिक्षा से संबंधित डाक्यूमेंट्स?
यदि आप एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास शिक्षा से जुड़ा सभी दस्तावेज होना आवश्यक है।
मौजूदा एजुकेशन लोन दस्तावेज
- कॉलेज/विश्वविद्यालय संस्थानों में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड।
- रिकॉर्ड ऑफ फीस ब्रेकअप।
- एडमिशन लेटर, कंडीशनर लेटर एडमिशन के सबूत के रूप में अस्थाई ऐडमिशन लेटर।
पोस्ट एकेडमिक रिकॉर्ड
- 12वीं की मार्कशीट
- अंको का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
- हाई स्कूल मार्कशीट
- स्पेशल एजुकेशन सर्टिफिकेट
- स्नातक के तीसरे या चौथे साल की मार्कशीट
- अवार्ड या किसी स्कॉलरशिप का सर्टिफिकेट
फॉरेन एजुकेशन लोन दस्तावेज
- एंट्री परमिट
- यूएसए से पढ़ाई करने वालो के लिए I-20 फॉर्म
- किसी खास देश के लिए एक्सचेंज विजिट आरएस फॉर्म यह स्टूडेंट एजुकेशन फॉर्म
- यूके एजुकेशन आवेदन के लिए सीएस लेटर
- जीमेट/जीआरई/टीओइएफएल/आईइएलटीएस आदि की परीक्षा का स्कोरकार्ड
पहचान से संबंधित डॉक्यूमेंट?
एजुकेशन लोन अप्लाई करने के लिए आपको अपनी पहचान से संबंध कुछ डाक्यूमेंट्स देने होते हैं। वह डाक्यूमेंट्स कुछ इस प्रकार,
निवास प्रमाण पत्र
- वैध पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- वैध बिजली,पानी और एलपीजी का बिल
- घर का लीज एग्रीमेंट
केवाईसी डॉक्यूमेंट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
वित्तीय विवरण संबंधित दस्तावेज?
अब बात करते हैं फाइनेंस के नजरिए से एजुकेशन लोन के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज है।
सामान्य डॉक्यूमेंट
- बैंक स्टेटमेंट/बैंक पासबुक
- एकेडमिक फीस डिमांड लेटर
बिजनेस/स्वरोजगार/पेंशनर्स के लिए
पेंशनर्स के लिए: पेशन सर्टिफिकेट के साथ सेवानिवृत्ति का प्रुफ
- टर्नओवर का प्रुफ (बिजनेस का जीएसटी रिटन स्टेटमेंट/नया बिक्रीकर/सर्विस टैक्स)
- स्वरोजगार के लिए योग्यता का प्रमाण पत्र (हर बैंक के लिए अनिवार्य नहीं)
- 24 महीने के सीए से मंजूर और प्रमाणित इनकम टैक्स रिटर्न
सरकारी या गैर सरकारी सेवा/नौकरी पेशा/वेतन भोगियों के लिए
- अभी और पिछले साल के नियोक्ता से सैलरी कांम्प्युटेशन स्टेटमेंट
- 2 साल के फॉर्म 16 आईटीआर रिटर्न्स
- नियोक्ता की ओर से मिली पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप
कॉलेटरल संबंधित दस्तावेज?
अब हम जानते हैं कॉलेटरल श्रेणी के आवेदक को आवेदन के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
सिक्योरिटीज/शेयर और डिबेंचर पर ऋण
- डिमैट अकाउंट स्टेटमेंट
- पैन कार्ड कॉपी
जमा पर ऋण
- आवर्ती जमा/सावधि जमा का ब्याज स्टेटमे
- आवर्ती जमा/सावधि जमा की मूल रसीद
अचल संपत्ति पर ऋण
- सोसाइटी/बिल्डर से एनओसी
- सेल डीड/प्रॉपर्टी डीड
- म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन या किसी दूसरी सरकारी अथॉरिटी से एलॉटमेंट लेटर
- रखरखाव बिल/टैक्स के साथ अभी की संपत्ति का टैक्स स्टेटमेंट
एजुकेशन लोन के लिए options?
अब हम यह जानते हैं कि भारत में एजुकेशन लोन के कितने सारे विकल्प मौजूद है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन
- केनरा बैंक एजुकेशन लोन
- सिंडीकेट बैंक एजुकेशन लोन
- इलाहाबाद बैंक एजुकेशन लोन
- आईडीबीआई एजुकेशन लोन
- एचडीएफसी एजुकेशन लोन
- एवान्स एजुकेशन लोन
- एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन
- द पीएनबी एजुकेशन लोन प्रोग्राम
- विजया बैंक एजुकेशन लोन
- आईओबी एजुकेशन लोन
- एजुकेशन लोन स्कीम बाय नरेंद्र मोदी
- एसबीआई एजुकेशन लोन
- दिल्ली सरकार की ओर से एजुकेशन लोन
- भारत सरकार की ओर से विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन
एजुकेशन लोन लेते समय बैंक से मिलने वाले डाक्यूमेंट्स?
एजुकेशन लोन लेते समय ना सिर्फ हमें बैंक में डाक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं बल्कि बैंक की ओर से हमें भी कुछ डाक्यूमेंट्स दिए जाते हैं। तो चलिए जानते हैं उन सभी डाक्यूमेंट्स के बारे में,
- सरकारी ब्याज सब्सिडी क्लेम रिकॉर्ड के लिए
- सेक्शन 80/ई के अंतर्गत कर कटौती या छूट के लिए
- सेक्शन 80/ई के अंतर्गत ट्यूशन फी छूट या कर योजना आए में कटौती के लिए
- किश्तों की संख्या के साथ देय मूल धन राशि के रिकॉर्ड के लिए
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना एजुकेशन लोन के लिए डाक्यूमेंट्स के बारे में। साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी हमने बात की।
हमने कई तरह के एजुकेशन लोन के बारे में समझा और उन सभी loans में कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में एजुकेशन लोन के लिए डाक्यूमेंट्स से संबंधित जो भी प्रश्न होंगे उन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल गए होंगे।
यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। उम्मीद है आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे।
एजुकेशन लोन के लिए कितना प्रतिशत चाहिए?
एजुकेशन लोन के लिए उम्मीदवार को अपनी 12वी और ग्रेजुएशन में 50% अंक लाना अनिवार्य है।
क्या एजुकेशन लोन ब्याज मुक्त है?
ऋण की पूरी अवधि के लिए ब्याज दर फ्लोटिंग होता है। एजुकेशन लोन पोर्टल औसतन ब्याज दर 9.37% होता है।
एजुकेशन लोन कैसे चुकाएं?
एजुकेशन लोन चुकाने के लिए आपको कोर्स खत्म होने के बाद 6 से 12 महीने बाद तक का समय दिया जाता है। इसके अलावा आप नौकरी मिलने के तुरंत बाद से भी अपना एजुकेशन लोन चुका सकते हैं।
एजुकेशन लोन लेने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए?
एजुकेशन लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक की होनी चाहिए।