आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई

आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई? Aadhar Card loan online apply.

तो आज हम बात करेंगे aadhar card loan apply online के बारे में। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Aadhar card सभी नागरिकों के पास होता है और यह आम नागरिक के पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

इसके साथ ही Aadhar card को कई अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल किया जाता है। अब सरकार ने Aadhar card पर और भी सुविधाएं उपलब्ध करवाई है।

इन्ही सुविधाओं में से एक है Aadhar card पर लोन। अब वर्तमान के समय में हम Aadhar card के जरिए लोन भी ले सकते हैं, वह भी बहुत कम समय में।

ऐसा इसलिए क्योंकि अब हम Aadhar card से लोन के लिए आवेदन घर बैठकर Online ही कर सकते हैं। परंतु हम में से कई सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें aadhar card loan के लिए Online Application कैसे करें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती।

तो आज के इस Article में हम aadhar card loan online apply के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही इस से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी समझेंगे। इसीलिए आज के इस Article को बड़े ही ध्यान पूर्वक पढ़े और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई
आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई

आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई?

तो यदि बात की जाए Aadhar card loan online apply की तो aadhar card loan में online आवेदन करने के लिए हमें कुछ steps को follow करना अनिवार्य है।

इसके साथ ही aadhar card loan के लिए किस Website पर जाकर आवेदन करना है इसके बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है। तो अब हम नीचे aadhar card loan के लिए आवेदन करने वाली Website और उन सभी steps को एक एक कर के जानते हैं,

स्टेप 1 : aadharhousing.com पर जाएँ

तो सबसे पहले aadhar card loan में Online आवेदन करने के लिए आपको aadharhousing.com की official website पर जाना होता है।

स्टेप 2 : लोन ऑप्शन को चुने

इसके बाद आपके सामने वह website open हो जाता है। इसके बाद आपको यहां पर want to apply के नीचे select का option दिखाई देता है। जिसमें कि आपको जिस भी प्रकार का लोन अपने लिए चाहिए आप उसे select कर ले।

स्टेप 3 : पर्सनल डिटेल भरें

इसके बाद आपके सामने एक form open हो जाएगा। जिसमें कि आपको अपने सारे details भरने होते हैं।

First nameइसमें आपको अपना नाम भरना होता है।
Surnameइसमें आपको अपना surname भरना होता है।
Mobile numberइसमें आपको आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भरना होता है।
Email IDइसमें आपको अपना email id भरना होता है।
Pin codeइसमें आपको अपने Area का Pin Code भरना होता है।
Date of birthइसमें आपको अपनी date of birth भरनी होती है।
Landline numberयदि आपके घर में landline number है तो आप इसमें अपना landline number भर सकते हैं।
Income proofइसमें आपको अपने Income का Proof देना होता है। साथ ही यह भी बताना होता है कि आप salaried है या Businessman.
Aadhar nearest branchइसमें आपको अपने नजदीकी base center का नाम दर्ज करना होता है।
Loan typeइसमें आपको यह भी भरना होता है कि आप किस प्रकार का लोन लेना चाहते हैं।
Loan amountइसमें आपको अपने लोन की रकम भी बतानी होती है कि आप कितना लोन लेना चाहते हैं।
Productइसमें आपको आपके लोन लेने का कारण select करना होता है।

स्टेप 4 : लोन कब तक चाहिए

इसके बाद आपसे या पूछा जाता है कि आपको इस लोन राशि की आवश्यकता कब है और आपको यह लोन राशि कब तक चाहिए। इसमें आप अपने जरूरत के हिसाब से option select कर सकते हैं। सारी जानकारी सही भरने के बाद नीचे Box पर tick करें और apply के बटन पर Click करें।

इस प्रकार से आपका loan request company के पास आ जाता है। इसके बाद आपको कुछ दिन का इंतजार करना है, जिसके बाद आपको खुद लोन कंपनी की ओर से Call आता है। जिसमें की आपको लोन का पूरा process बताया जाता है।

स्टेप 5 : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

इन सब के बाद आपको अपने आधार कार्ड को लेकर अपने नजदीकी adhar center में जाना होता है जहां पर कि आपके सभी दस्तावेजों को चेक किया जाता है। इसके साथ ही यह भी देखा जाता है कि क्या आप लोन की राशि का भुगतान करने में सक्षम रहेंगे या नहीं।

यदि आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं और यदि आप लोन की राशि का भुगतान करने में समर्थ पाए जाते हो तो आपको लोन राशि प्रदान कर दी जाती है।

तो यहां तक में हमने आधार कार्ड से लोन लेने के पूरे process के बारे में जाना। परंतु यदि आप आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड से लोन लेने के लिए जो पात्रता और आवश्यक दस्तावेज चाहिए इसके बारे में भी जानकारी होना आवश्यक है।

तो चलिए अब हम जानते हैं कि aadhar card loan में online apply करने के लिए हम में किन किन पात्रताओं का होना आवश्यक है,

आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई के लिए पात्रता?

  • aadhar card loan apply online करने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है।
  • आवेदक के पास आय का एक स्रोत होना आवश्यक है जिससे कि वह लिए गए लोन को चुका सके।
  • आवेदक का भारत का नागरिक होना भी आवश्यक है।
  • आवेदक के पास मोबाइल नंबर और email id का होना भी आवश्यक है।
  • आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना आवश्यक है। एक अच्छा civil score 700 या उससे अधिक को माना जाता है।

तो अब हम जानते हैं कि आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई के लिए हमारे पास किन-किन जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है,

आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई के लिए जरूरी दस्तावेज?

आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई के लिए जिन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है वह है,

  • PAN card
  • Aadhar card
  • Bank account
  • Passport size photo

आधार कार्ड पर कितना लोन मिलेगा?

यदि बात करें आधार कार्ड पर लोन मिलने की तो इस पर आपको न्यूनतम ₹10000 से लेकर अधिकतम 25 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जा सकता है। आपको केवल आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदन करना होता है।

आधार कार्ड से 100000 का लोन कैसे मिलेगा?

आधार कार्ड से 100000 का लोन लेने के लिए आपको सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट aadharhousing.com पर जाकर apply for loan के option पर click करके लोन के लिए आवेदन करना होता है। कुछ जानकारियां और अपने दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपका लोन अपनों पर दिया जाता है। जिसके बाद लोन की रकम आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

आधार कार्ड पर 50000 लोन कैसे प्राप्त करें?

आधार कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए आपके पास कोई जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने पहले तक का बैंक स्टेटमेंट आदि। इसके बाद अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाएं और वहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें।

सारांश

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई के बारे में जाना। इसके साथ ही हमने इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जाना है।

तो इस आर्टिकल में सबसे पहले हमने आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में जाना। उसके बाद हमने आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के जरूरी दस्तावेजों के बारे में जाना। साथ में आधार कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई करने की पात्रताओं के बारे में भी बात की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *