सबसे सस्ता पर्सनल लोन

सबसे सस्ता पर्सनल लोन? Sabse sasta personal loan.

आज कल महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों को अपनी जरूरतों की पूर्ति करने के लिए लोन लेने की आवश्यकता हो रही है। आजकल सभी घरों में लोग personal loan लेकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।

ऐसे में उन सभी को किसी ऐसे personal loan की तलाश होती है जो कि बहुत ही कम ब्याज दरों पर हो और काफी सस्ता हो। परंतु बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको ऐसे ही किसी सस्ते personal loan के बारे में जानकारी नहीं है। जो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

तो आज के इस Article में हम सबसे सस्ता personal loan के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों पर भी चर्चा करेंगे। इसीलिए आज के इस Article को बड़े ही ध्यान पूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

सबसे सस्ता पर्सनल लोन
सबसे सस्ता पर्सनल लोन

सबसे सस्ता पर्सनल लोन?

यदि बात की जाए सबसे सस्ते personal loan की तो सबसे सस्ता personal loan UCO Bank और Central Bank of India दे रही है। इन बैंकों का वार्षिक ब्याज दर 8.45% से शुरू होता है।

आप बैंक, finance company के जरिए या फिर mobile app के जरिए personal loan ले सकते हैं। अभी के समय में ऐसे कई सारे platform मौजूद हैं जो कि आपको बहुत ही कम ब्याज दरों के साथ लोन प्रदान करते हैं।

सबसे सस्ता personal loan लेने के लिए बैंक सबसे पहले आपका cibil score Check करता है, और बैंक तब ही लोन approve करता है जब आपका civil score अच्छा हो।

यदि आपका cibil score अच्छा नहीं होता तो फिर आपको सबसे सस्ता personal loan लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

भारत का सबसे सस्ता ब्याज दर पर personal loan देने वाले बैंक में Bank of Maharashtra, UCO Bank, Punjab National Bank और City Bank आदि आते हैं। इन सभी बैंकों में आप personal loan 8.90 फीसदी के हिसाब से पाते हैं। 

तो अब हम जानते हैं कि सबसे सस्ता personal loan देने वाले बैंकों का ब्याज दर क्या है,

सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाले बैंकों का ब्याज दर?

सबसे सस्ता personal loan देने वाले बैंक है Union Bank, UCO Bank, Bank Of India आदि। तो अब हम इन सभी banks और साथ में कुछ अन्य सबसे सस्ता personal loan देने वाले बैंक का ब्याज दर जानते हैं,

No.Banks name Interest rate 
1.Bank of Maharashtra8.45%
2.Citibank8.90%
3.Indian Bank 9.05%
4.Punjab and Sind bank9.50%
5.SBI bank 9.60%
6.Bank of Baroda10.01%
7.Kotak Mahindra Bank10.25%
8.Yes Bank10.40%
9.Indian Bank9.05%
10.IDBI Bank9.50%
11.Federal Bank10.49%
12.PNB Bank8.90%
13.IOB Bank10.80%
14.South Indian Bank10.50%
15.HDFC Bank10.50%
16.Karnataka Bank12.45%
17.Canara Bank12.00%
18.Axis Bank12.00%
19.South Indian Bank10.50%

इन सभी बैंकों में से जो सबसे सस्ता ब्याज दर वाला बैंक है वह है Bank of Maharashtra। Bank of Maharashtra से आपको 8.45 के व्याज दर पर लोन प्रदान कर दिया जाता है। यदि आप हम 5 वर्ष के लिए इस बैंक से लोन लेते हैं तो आपका प्रत्येक माह का किस्त 10,246 रुपए होगा। 

तो अब हम जानते हैं कि पर्सनल लोन के लिए लोग Online किन-किन app के माध्यम से apply कर सकते हैं,

पर्सनल लोन के लिए किन-किन ऐप से आवेदन कर सकते हैं?

  • KreditBee
  • PaySense
  • NIRA
  • Capital first limited
  • Money view
  • Lazypay
  • mPokket
  • AnyTime Loans
  • Home Credit
  • SmartCoin
  • CashE
  • IndiaLends
  • Early Salary
  • Stashfin
  • Loan Tap
  • Rupeelend
  • Bajaj finserv
  • PayMeIndia

इन्हें भी पढ़ें

तो अब हम जानते हैं कि इतने सबसे सस्ते पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं,

सबसे सस्ता पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी सबसे सस्ता पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप इन सभी Apps में से किसी app का इस्तेमाल करके Online घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो यहां पर हम dhani app से personal loan के लिए आवेदन कैसे करते हैं इसके बारे में जानेंगे। यह जाने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित steps को follow करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में google play store पर जाकर dhani app को install करें।
  • उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से sign up करें।
  • इसके बाद आप लोन के लिए apply कर सकते हैं जिसके लिए 3-4 steps होते हैं।
  • अपने लोन की category चुने।
  • इन category में से आपको जो भी लोन चाहिए, आप उसे चुन सकते हैं। इसमें कई सारी कैटेगरी दी हुई होती है जैसे कि Business Loan, Home Loan, Personal Loan आदि।
  • अब आपके सामने एक form खुलेगा जिसमे आपको अपने सामने two options खुलते हुए दिखाई देंगे। इन options में से पहला Option होता है salary और दूसरा Option होता है self employed का, जिसमें से कि आपको किसी एक को चुनना होता है।
  • उसके बाद आप अपने personal details भर सकते हैं। जिसमें आपको अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड नंबर, पिन कोड आदि चीजें भरनी होती है। इसके साथ ही refer code भी डालना होता है।
  • इसके साथ ही अपनी personal details भरने के बाद आपको यह भी बताना होता है कि आप लोन के रूप में कितनी रकम चाहते हैं।
  • अब आप पूरा लोन form भरकर submit कर दे।
  • submit करने के बाद कुछ समय में आपका लोन approve हो जाता है और आपके द्वारा दिए गए bank account में आपके लोन की रकम transfer कर दी जाती है। 

सारांश

आज के इस Article में हमने जाना सबसे सस्ते पर्सनल लोन के बारे में। इसके साथ ही हमने इस से जुड़ी कई अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में भी जाना। हमने इस आर्टिकल में पर्सनल लोन देने वाले सबसे सस्ते बैंकों के नाम व उनके ब्याज दरों के बारे में भी जाना। इसके साथ ही हमनें सबसे सस्ते पर्सनल लोन देने वाले मोबाइल एप्स के बारे में भी जाना और सबसे सस्ते पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में भी हमने step by step जाना।

बिना सैलरी स्लिप के 1 लाख का लोन कैसे मिलेगा?

बिना सैलरी स्लिप के एक लाख का लोन लेने के लिए पहचान पत्र के रूप में अपना ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड कुछ भी पर्याप्त है। इसके साथ ही यह सभी दस्तावेज आपके पते का प्रमाण भी देते हैं, और आप इन सब में से कोई भी दस्तावेज देकर आप 100000 का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

20% ब्याज क्या है?

यदि आप क्रेडिट कार्ड पर प्रतिवर्ष 20 परसेंट का ब्याज देते हैं और आप बाकी के पैसों का भुगतान करते हैं। तो यह एक तरह से 20 परसेंट के रिटर्न के बराबर है। इसलिए यदि आपके पास शेष राशि बचती है तो आप उसे निवेश ना करके अपने क्रेडिट कार्ड के लोन को कम करने में लगाएं।

12% ब्याज दर क्या है?

12% ब्याज दर एक रुपए के बराबर होता है। ब्याज की गणना मूल राशि पर ₹1 की मासिक दर से ही की जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *