पैन कार्ड लोन 50000

पैन कार्ड लोन 50000? PAN card loan 50000. 

पैन कार्ड से 50000 तक का लोन कैसे लें? आज हम इसके बारे में ही जानेंगे, कई बार लोगों के जीवन में कई सारी ऐसी परिस्थितियां आती है जिनमें उन्हें पैसों की सख्त जरूरत पड़ती है। ऐसे में जो लोग लेन लोन लेना चाहते हैं उन्हें बैंक के कई सारे चक्कर लगाने पड़ते हैं।

परंतु यदि उन लोगों को लोन लेने के सही तरीको के बारे में जानकारी होगी तो वह बड़ी ही आसानी से घर बैठे भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन्हीं तरीकों में से एक तरीका है पैन कार्ड से लोन लेने का जिसके बारे में आज हम बात करेंगे।

तो आज के इस आर्टिकल में हम पैन कार्ड 50,000 लोन के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही इस से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

पैन कार्ड लोन 50000
पैन कार्ड लोन 50000

पैन कार्ड लोन 50000 कैसे मिलेगा?

पैन कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए हमें सबसे पहले यह जाना होगा कि पैन कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं,

  1. पेन कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां से cash fish loan app install करना होगा।
  2. App install हो जाने के बाद उस ऐप में आपसे कुछ permission मांगा जाता है, जिसको कि आपको allow करना होता है।
  3. उसके बाद आपके फोन पर cash fish loan app open हो जाएगा जिसमें कि आपको my account के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होता है और नया अकाउंट बनाना होता है।
  4. अकाउंट बनाने के बाद आपके मोबाइल पर एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें कि आपको अप्लाई नाव के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  5. Apply now के ऑप्शन को चुनने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें की पूछे गए सभी जानकारियों को आपको बढ़ना होता है। इसमें आपसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर, लोन की राशि आदि जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं।
  6. फॉर में पूछे गए सभी जानकारियों को सही-सही भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट कर देना होता है।
  7. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सभी दस्तावेज और आवेदन फॉर्म को सत्यापन करने के बाद पात्र पाया जाता है तो लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
Name Loan amount Interest rate Tenure
Bajaj finserv Up to Rs. 25 lakh 13% p.a. onwards Up to 5 years
Money Tap3000 to 5 lakhs1.09% per month 3 months to 3 years
Navi20 lakh9.99% to 45% p.a.3 to 72 months 
ICICI Bank Up to Rs. 25 lakh10.50% to 19% p.aUp to 6 years
Buddy 10000 to 15 lakh 11.99% to 30% p.a6 months to 5 year
TATA Neu5000 to 10 lakh 10.50% to 24% p.a12 months to 6 year 
HDFC Up to Rs. 40 Lakh 10.50% to 21% p.a1 year to 5 years
PaySense5000 to 5 lakh 16% to 36% p.a3 to 60 months 

तो अब हम जानते हैं कि पैन कार्ड लोन 50000 के लिए हम में किन पात्रताओं का होना अनिवार्य है,

पैन कार्ड लोन 50,000 पात्रताएं?

  • पैन कार्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 67 वर्ष तक की होनी अनिवार्य है।
  • पैन कार्ड लोन लेने के लिए आपकी मासिक सैलरी कम से कम 20000 तक की होने अनिवार्य है।
  • पैन कार्ड लोन लेने के लिए आपको सीरियल उसको 750 या उससे अधिक होना अनिवार्य है।
  • पैन कार्ड पर लोन लेने के लिए आपका salaried या self employed होना भी अनिवार्य है। यानी कि पैन कार्ड लोन लेने के लिए आपका भारतीय होना आवश्यक है।

तो अब हम जानते हैं कि पैन कार्ड लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है,

पैन कार्ड लोन 50000 के लिए दस्तावेज?

  • PAN card
  • Identity card
  • Aadhar card
  • Mobile number
  • Bank account passbook 
  • Passport size photo

तो अब हम जानते हैं कि 50000 का लोन देने वाले एप्लीकेशन कौन-कौन से हैं,

50000 लोन देने वाले एप्लीकेशंस?

अब के समय में ऐसे कई सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जो कि आपको 50000 तक का लोन प्रदान कर सकते हैं। हम यहां कुछ प्लेटफार्म के बारे में जानेंगे जिसके जरिए हम आसानी से 50000 तक का लोन ले सके।

  • Bajaj Finserv
  • Early Salary
  • KreditBee
  • CashE
  • SimplyCash
  • Aditya Birla Capital

तो अब हम जानते हैं कि 50000 का लोन लेते समय हमें किन किन बातों का ध्यान रखना अनिवार्य है,

50000 का लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान?

यदि आप भी 50,000 तक का लोन ले रहे हैं तो आपको भी इन बातों का ख्याल रखना आवश्यक है,

  • आपके पास आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा किसी भी प्रकार के लोन में आपका सिविल इसको देखा जाता है। इसीलिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना आवश्यक है।
  • लोन के इंटरेस्ट रेट के बारे में पूरी जानकारी होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा 50,000 देने वाले प्लेटफार्म के बारे में भी पूरी जानकारी लेने के बाद ही लोन के लिए आवेदन करें।
  • आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप लोन कितने समय के लिए ले रहे हैं।
  • आपके पास आपका 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अच्छा होना आवश्यक है।
  • इस लोन को लेने के लिए एप पर मौजूद शर्मा और कंडीशन फॉलो करना आवश्यक है।
  • कभी भी साथ देने वाले प्लेटफार्म से लोन एक लेना चाहिए।

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमने पैन कार्ड लोन 50,000 के बारे में जाना। इसके साथ ही से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जाना। इसके साथ ही हमने पैन कार्ड पर लोन की पात्रताओं के बारे में भी जाना।

साथ ही हमने यह भी जाना कि पैन कार्ड लोन के लिए हमारे पास किन-किन दस्तावेजों का होना आवश्यक है। इसके साथ ही हमें 50,000 देने वाले एप्लीकेशंस के बारे में भी जाना और ₹50000 लेते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में भी चर्चा की।

पैन कार्ड पर कितना लोन निकल सकता है?

यदि बात की जाए पैन कार्ड पर लोन निकालने की तो आप पैन कार्ड के जरिए ₹2000 से लेकर ₹50000 तक लोन के रूप में ले सकते हैं। इसके साथ ही यदि किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो उसके लोन की राशि बढ़ भी सकती है।

50000 लोन पर ब्याज कितना है?के

यदि बात करें 50000 लोन पर ब्याज की तो यदि आप ₹50000 का पर्सनल लोन ले रहे हैं तो इस पर प्रतिवर्ष 10.45% का ब्याज दर से शुरुआत होती है।

50000 का लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

यदि बात करें 50000 का लोन लेने की तो इस लोन को लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा और लोन के लिए आवेदन करना होगा। यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो ही आप 50000 का लोन ले सकते हैं।

पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

यदि बात की जाए पैन कार्ड पर लोन देने वाले बैंकों की तो ऐसे कई सारे बैंक है जो कि पैन कार्ड पर लोन प्रदान करते हैं। जैसे कि एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि। इसके अलावा यदि आप चाहे तो पैन कार्ड से लोन लेने के लिए कई तरह की मोबाइल एप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।