आजकल हर कोई अच्छी शिक्षा प्राप्त करना चाहता है। परंतु इस महंगाई के दौर में कई सारे छात्र ऐसे हैं जो कि अच्छी शिक्षा पाने में असमर्थ रह जाते है।
यदि आप भी अपने 12वीं के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल या अन्य कोई कोर्स करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो आप education loan ले सकते हैं।
तो आज के इस आर्टिकल में एजुकेशन लोन कैसे लेते हैं इसके बारे में जानेंगे। इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों को भी समझेंगे। इसलिए आज के इस article को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।
एजुकेशन लोन कैसे लेते हैं? (Educational loan kaise lete hai?)
यदि बात करें एजुकेशन लोन की तो कई सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिनको higher studies करनी होती है। परंतु शहरों में रहने का खर्च, Tution का खर्च, खानपान का खर्च इन सभी खर्चों से डर कर students higher studies का सोचते ही नहीं है।
इसके साथ ही शहरी कॉलेजों की पढ़ाई भी महंगी हुई जा रही है। कई बार तो ऐसा होता है कि माता-पिता की बचत राशि मिलाकर भी आपके कोर्स का खर्च पूरा नहीं हो पाता। ऐसे में आपका एजुकेशन लोन लेना best option होगा।
तो अब सवाल यह आता है कि एजुकेशन लोन ले कैसे और इसकी प्रक्रिया क्या है?
तो यदि बात की जाए एजुकेशन लोन लेने की तो इस लोन को कोई भी स्टूडेंट किसी भी प्रकार की पढ़ाई के लिए ले सकता है। चाहे वह Graduation हो, Diploma हो या post graduation हो। इस लोन को आवेदन करने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
इसके साथ ही आपको Income Tax की धारा 80E के तहत एजुकेशन लोन ब्याज भुगतान पर इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है। इसके साथ ही अब हम जानेंगे कि इस लोन को लेने की प्रक्रिया क्या है,
- एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक या संस्थान को चुनना होगा जिससे आप लोन लेना चाहते हैं।
- इसके बाद आप बैंक जाकर स्टूडेंट लोन के बारे में सारी जानकारियां प्राप्त कर लें।
- बैंक द्वारा दी जा रहे इंटरेस्ट दरों की अच्छी तरह से जांच करें।
- इसके बाद बैंक द्वारा दिए गए सभी नियमों का पालन करके सभी पेपरों को सबमिट करें।
- इसके बाद सभी चीज सही से होने के बाद आपको यह लोन प्राप्त हो जाता है।
एजुकेशन लोन के लिए जरूरी दस्तावेज?
एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करते समय हमें इन सारे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानते हैं,
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ऐड्रेस प्रूफ
- उम्र प्रमाण पत्र
- स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के मार्कशीट
- पेरेंट्स का इनकम प्रूफ और पासपोर्ट
- कोर्स का फुल डिटेल
- आईडी प्रूफ
- आधार कार्ड और पैन कार्ड
एजुकेशन लोन के प्रकार?
भारत में एजुकेशन को 4 प्रकार से बांटा गया है। इसे हम ऐसे समझ सकते हैं,
- कैरियर एजुकेशन लोन(career education loan)
- पैरंट्स के लिए लोन(loan for parents)
- प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन(professional graduate student loan)
- अंडरग्रैजुएट लोन(undergraduate loan)
कैरियर एजुकेशन लोन?
इस तरह के लोन ऐसे विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए जाते हैं, जो किसी सरकारी कॉलेज या संस्थान जैसे-इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी आदि से पढ़ाई करके अपना करियर बनाना चाहते हैं। ऐसे loans को कैरियर एजुकेशन लोन कहा जाता है।
पैरंट्स के लिए लोन?
इस तरह का लोन किसी parents द्वारा अपने बच्चों के लिए लिया जाता है। जब कोई parent अपने बच्चों की पढ़ाई पूरी करने के लिए किसी बैंक के संस्थान से लोन प्राप्त करना चाहता है। तो वह इस प्रकार का लोन लेते हैं।
प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन?
यह लोन उन व्यक्तियों को मिलता है, जो अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करके आगे की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं।
अंडरग्रैजुएट लोन?
जैसा कि यह लोन नाम से ही स्पष्ट है कि इस तरह का लोन अंडर ग्रेजुएट ही होगा। इस तरह के लोग कोई भी विद्यार्थी जो हाई सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी करके ग्रेजुएशन के लिए देश-विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं। वह इस प्रकार के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशन लोन के लाभ?
एजुकेशन लोन प्राप्त करने के कई फायदे हैं,
- एजुकेशन लोन प्राप्त करके कई विद्यार्थी अपने सपनों को पूरा कर सकता है।
- स्टूडेंट लोन की सबसे अच्छी बात यह है कि आप यह लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके साथ लोन लंबे समय के लिए मिल सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को वापस करने के लिए काफी समय मिलता है।
- पहले जहां पैसों की कमी के कारण प्रतिभाशाली विद्यार्थी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते थे। अब एजुकेशन लोन की मदद से वह अपनी पढ़ाई मुकम्मल कर सकते हैं।
- इसके एक और फायदा यह भी है कि इस लोन के लिए आपको बहुत कम ब्याज का भुगतान करना पड़ता है। कई बैंक और संस्थाएं ऐसे है जो कि अच्छे डिस्काउंट पर एजुकेशन लोन उपलब्ध करवाते है।
एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?
आमतौर पर बैंकों या संस्थानों द्वारा प्रदान किया जा रहा एजुकेशन लोन पर अन्य लोन के मुकाबले ब्याज दर काफी कम होता है। इसके साथ ही कुछ बैंक लड़कियों के लिए ब्याज दर में अच्छा डिस्काउंट भी प्रदान करते हैं।
इसलिए लोन प्राप्त करते समय बैंक द्वारा एजुकेशन लोन पर लगाए गए ब्याज दर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना एजुकेशन लोन कैसे लेते हैं। इसके साथ ही हमने एजुकेशन लोन से संबंधित कई सारी बातों के बारे में भी जाना। आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में एजुकेशन लोन कैसे लें से संबंधित जो भी प्रश्न होंगे उन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल गए होंगे।
यदि इस आर्टिकल से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। उम्मीद है आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।
पढ़ाई के लिए लोन कितना मिल सकता है?
पढ़ाई के लिए आपको 10 लाख से 20 लाख तक का लोन मिल सकता है। यदि आप देश में रहकर पढ़ाई करते हो तो आपको 10 लाख तक का लोन मिल सकता है और यदि आप विदेश में पढ़ते हो तो आपको 20 लाख तक का लोन मिल सकता है।
एजुकेशन लोन न चुकाने पर क्या होता है?
एजुकेशन लोन ना चुकाने पर बैंक तीन चार महीने बाद आप से सीधे संपर्क करता है। जिससे कि आपको काफी परेशानी हो सकती है।
स्टूडेंट लोन का ब्याज कितना है?
स्टूडेंट लोन का ब्याज बैंकों पर निर्भर करता है। अलग-अलग बैंक में इसका ब्याज अलग-अलग होता है।
क्या मुझे बिना जमानत के एजुकेशन लोन मिल सकता है?
सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक दोनों ही बिना जमानत के एजुकेशन लोन प्रदान करते हैं।
स्टूडेंट लोन के लिए कौन सा बैंक बेस्ट है?
स्टूडेंट लोन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा बेस्ट माना जाता है।