पीएम स्वनिधि लोन योजना 2023

पीएम स्वनिधि लोन योजना 2023 | PM Swanidhi Loan Yojana

हमारे देश में एक बड़ी मात्रा में ऐसी आबादी भी रहती है जो कि दिन में कमाती है तो फिर रात को खाना खा पाती है। तो हमारे देश की सरकार आम जनता के विकास के लिए हर वर्ष कई सारी योजनाएं लेकर आती है।

इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है, पीएम स्वनिधि लोन योजना। इस योजना की शुरुआत आज से तकरीबन 3 साल पहले 1 जून 2020 में की गई थी।

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ₹10000 तक का अल्प अवधि लोन ऐसे लोगों को प्रदान कर रही है, जो कि ठेले लगाकर या फेरी लगाकर बेचते हैं।

इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने की थी। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी आवश्यक है। यदि आप भी इस योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

तो आज के इस आर्टिकल में हम प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

पीएम स्वनिधि लोन योजना 2023
पीएम स्वनिधि लोन योजना 2023

पीएम स्वनिधि लोन योजना 2023

तो यदि बात की जाए प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना के बारे में तो यह योजना वैसे लोगों के लिए है, जो कि ठेले पर या फेरी पर बेचते हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार से हमें ₹10000 तक का short term लोन मिलता है।

सरकार ने इस योजना का नाम पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना (PM street vendor atma nirbhar Nidhi scheme) रखा है।

पीएम स्वनिधि योजना का मुख्य उद्देश्य है कि फल और सब्जी बेचने वाले या दैनिक मजदूरी करने वाले लोग अपनी आजीविका कमाते रहे। इस योजना के अंतर्गत सरकार उन सड़क विक्रेताओं की मदद करना चाहती है जिनका काम कोविड-19 की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वह विक्रेता अपना कार्य इस लोन के जरिए दोबारा से शुरू कर सकते हैं। 

योजना का नामपीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना
शुरुआत1 जून 2020
किस मंत्रालय के अधीन हैंयोजना आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय
लाभार्थीरेहरी व पटरी के लोग (Street vendors)
योजना का उद्देश्यस्ट्रीट वेंडर्स को अपने व्यवसाय के लिए लोन प्रदान करना
आवेदन का मोडऑनलाइन
पंजीकरण वित्तीय वर्ष2023
ऋण ब्याज दर 7% प्रत्येक वर्ष
योजना श्रेणीकेंद्र सरकार
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmsvanidhi.mohua.gov.in/

तो अब हम विस्तार से जानते हैं कि इस योजना का लाभ मुख्य रूप से किन्हे दिया जाएगा,

पीएम सुनिधि लोन योजना का लाभ किन्हीं दिया जाएगा?

यदि बात की जाए इस योजना के लाभ की तो राज्य सरकार से जमा किए गए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार पीएम द्वारा जारी की गई इस योजना का लाभ लगभग 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को दिया जाएगा।

इस क्षेत्र में केंद्र सरकार 5000 करोड़ रुपए के ऋण प्रवाह का विस्तार करेगी। इनमें से जो भी स्ट्रीट वेंडर्स इस लोन का डिजिटल भुगतान करेंगे और समय पर पूर्ण भुगतान करेंगे वैसे वेंडर्स को मौद्रिक पुरस्कार के जरिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस लोन योजना के अंतर्गत आपको ₹10000 तक का लोन मिल सकता है। जिसको चुकाने के लिए आपको 1 साल का समय दिया जाता है।

जो लोग इस लोन को समय पर चुका देते हैं उन्हें 7 फ़ीसदी का वार्षिक ब्याज subsidy के रूप में दिया जाता है। इसके अलावा इस योजना में जो लोग समय पर लोन नहीं दे पाते उनके लिए कोई भी जुर्माने का प्रावधान नहीं है।

तो अब हम जानते हैं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की विशेषताओं के बारे में,

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की विशेषताएं?

यदि बात की जाए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की विशेषताओं की तो इस योजना की कई सारी विशेषताएं हैं। हमारी आम जनता इन विशेषताओं का लाभ बड़ी ही आसानी से ले सकती है। तो चलिए इस योजना की विशेषताओं के बारे में जानते हैं,

  • इस योजना के अंतर्गत लोगों को शुरुआती कर्ज के रूप में ₹10000 दिए जाते हैं। जिसे चुकाने की 1 वर्ष की अवधि दी जाती है।
  • यदि आप इस लोन का भुगतान डिजिटल करते हैं, तो आपको कैशबैक की भी सुविधा दी जाती है।
  • इस योजना के द्वारा फल और सब्जी के विक्रेता दोबारा से अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं।
  • इस योजना के लिए आप Web portal और mobile app के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली रकम का भुगतान यदि आप सही समय पर करते हैं, तो आपको सरकार द्वारा subsidiary भी दी जाती है।
  • इसी योजना के अंतर्गत लोन लेने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होती।

तो अब हम जानते हैं प्रधानमंत्री स्व निधि लोन योजना के लिए हमारे पास किन-किन पात्रताओं का होना आवश्यक है,

प्रधानमंत्री स्व निधि लोन योजना की पात्रताएं?

  • खुला चलाने वाले छोटे व्यवसाय
  • सड़क के किनारे स्टेशनरी सामान बेचने वाले
  • छोटे-मोटे कारीगर
  • चाऊमीन, मोमो, नाश्ता, अंडे, पकोड़े, चाय आदि बेचने वाले
  • सभी प्रकार के खुदरा दुकान करने वाले व्यक्ति
  • जूता चप्पल ठीक करने वाला मोची और जूते पॉलिश करने वाला
  • कपड़े धोने वाला धोबी और कपड़े press करने वाला
  • गली मोहल्ले में घूम घूम कर कपड़े बेचने वाला जिसे हम फेरीवाला भी कहते हैं।
  • सड़क के किनारे सस्ता खाना खिलाने वाला
  • नाई की दुकान चलाने वाला

तो अब हम यह जानते हैं कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत हम दूसरी बार और तीसरी बार में कितनी राशि तक का लोन ले सकते हैं।

पीएम स्वनिधि योजना में कितना कितना लोन ले सकते हैं?

तो यदि बात की जाए पीएम स्वनिधि योजना की तो यदि आप इस योजना के लिए पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो आपको इस योजना के अंतर्गत सबसे पहले ₹10000 का लोन प्रदान किया जाता है।

इसके बाद जब आप इस लोन का भुगतान समय पर कर देते हैं, तो फिर आपको दोबारा में ₹20000 तक का लोन दिया जाता है। इसके बाद जब आप इस लोन को भी समय पर चुका देते हैं, तो फिर आपको तीसरी बार में ₹50000 का लोन प्रदान किया जाता है।

तो अब हम जानते हैं कि पीएम स्वनिधि लोन योजना के लिए हम आवेदन कैसे कर सकते हैं,

पीएम स्वनिधि लोन योजना के लिए आवेदन?

  • तो यदि आप पीएम स्वनिधि लोन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • official website के home page पर जाते ही, वहां आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे। 
  • होम पेज पर आपको planning to apply for a loan का option दिखाई देगा। 
  • इसके बाद इसमें आप अपने लोन की राशि चुन लें। यदि आप ₹10000 का लोन लेना चाहते हैं तो ₹10000 चुने।
  • इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल जाता है जिसमें आपको state select करना होता है।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर देकर captcha fill कर दें। 
  • इसके बाद आपको request OTP के लिए request करनी होती है। जिसके लिए आप Request OTP के बटन को Click कर दें।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आ जाता है, ओटीपी को भरने के बाद के सामने स्वनिधि लोन योजना लेने का आवेदन फॉर्म आता है।
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को आपको सही सही भरना होता है। इसके साथ ही इस लोन से संबंधित दस्तावेजों को upload करके submit कर दें।
  • इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना का लाभ ले सकते हैं।

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना पीएम स्वनिधि लोन योजना के बारे में। इसके साथ ही हमने इससे जुरी कई अन्य जानकारियों के बारे में भी जाना। इसके साथ ही हमने जाना पीएम स्वनिधि लोन योजना का लाभ किन्हें दिया जाता है।

इसके साथ ही हमने इस योजना की विशेषताओं के बारे में भी जाना। इसके साथ ही हमने इस योजना की पात्रताओं के बारे में भी जाना। इसके अलावा हमने इस लोन में दूसरे और तीसरे बार में कितनी रकम मिलेगी इसके बारे में भी चर्चा की और अंत में हमने इस लोन की आवेदन प्रक्रिया के बारे में जाना।

पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें?

पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन करने के लिए आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ को खोलना है और उसमें अप्लाई लोन पर जाकर 10000 के ऑप्शन को चुन लेना है। इसके बाद अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर रिक्वेस्ट ओटीपी को चुन लें।

20000 पीएम स्वनिधि योजना क्या है?

पीएम सुनिधि योजना के अंतर्गत व्यक्ति को ₹50000 तक का लोन मिल सकता है। परंतु इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना में आवेदन करना होगा। आपको पहली बार में 10000 की रकम लोन के रूप में दी जाती है। जब आप इस रकम को समय पर चुका देते हैं तो फिर आपको दूसरी बार में 20000 का लोन दिया जाता है और तीसरी बार में सरकार 50000 का लोन प्रदान करती है।

मोदी मुद्रा लोन कैसे मिलता है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए आपको किसी भी बैंक में अपना एक बिजनेस प्लान तैयार करके उन्हें बताना होता है। उसके बाद उस बैंक में एक फॉर्म भर कर देना होता है। जिसमें कि आपको अपना सारी डिटेल सही-सही देनी होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *