पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितनी है?

पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितनी है? Paytm Personal Loan Interest Rate

इस आर्टिकल में आओ पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में जानेंगे। जानेंगे कि पेटीएम पर्सनल इंटरेस्ट लोन कितना होता है।

आज के समय में महंगाई को देखते हुए लोग कई साड़े तरीकों से पैसे कमाते हैं‌। कई लोग बिजनेस करके तो कई लोग जॉब करके पैसे कमाते हैं परंतु उनके लिए वह पैसे पर्याप्त नहीं होते जिनकी वजह से उन्हें लोन का सहारा लेना पड़ता है।

यदि बात की जाए पेटीएम की तो आज के समय में पेटीएम एक बहुत ही प्रसिद्ध डिजिटल पेमेंट करने वाला ऐप है। इस ऐप के जरिए लोग ऑनलाइन पेमेंट, बिल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसी कई साड़ी चीजें करते हैं।

तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में। इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे। इसीलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितनी है?
पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितनी है?

पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितनी है?

यदि बात की जाए पेटीएम पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट की तो इसका इंटरेस्ट रेट 9.99% से 13% तब का रहता है। परंतु पेटीएम से पर्सनल लोन लेने पर उसका इंटरेस्ट रेट exact क्या होगा यह उस वक्त पता चलता है जब आवेदक इस लोन के लिए आवेदन करता है।

इसका मतलब यह है कि लोन का ब्याज दर कई सारी चीजों पर निर्भर करता है। जैसे कि आवेदक का प्रोफाइल कैसा है, आवेदक का सिविल स्कोर कितना है, आवेदक कितने का लोन लेना चाहता है आदि।

पेटीएम से पर्सनल लोन काफी कम ब्याज दरों पर मिल जाता है। जब आवेदक एटीएम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करता है तब आपको EMI के साथ exact ब्याज दर भी बता दिया जाता है।

तो अब हम जानते हैं कि पेटीएम क्या है,

पेटीएम क्या है?

यदि बात की जाए पेटीएम की तो पेटीएम एक बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए उपयोग में आने वाला ऐप है। भारत में यह ऐप बहुत ही ज्यादा उपयोग में लाया जाता है।

इसके इस्तेमाल से लोग phone bill, electricity bill, online shopping और भी अन्य प्रकार के transaction करते हैं। केवल इतना ही नहीं आप जरूरत पड़ने पर पेटीएम एप से लोन भी ले सकते हैं।

यह government approved एक authentic app है। इसके साथ ही इस ऐप का इस्तेमाल अभी के समय में लगभग 45 करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं।

यदि बात करें पेटीएम द्वारा दी जाने वाली पर्सनल लोन के बारे में तो पेटीएम यूजर्स को 10,000 से लेकर दो लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान किया जा सकता है।

आप इस app के जरिए आप दो लाख से ज्यादा का पर्सनल लोन नहीं ले सकते हैं। पेटीएम के अनुसार लोन अमाउंट अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग होती है।

यदि कोई व्यक्ति की लोन चुकाने की क्षमता कम होती है तो उसे फिर दो लाख से कम रकम की ही लोन राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा इस लोन को लेने के लिए पेटीएम की कुछ टर्म्स और कंडीशन होती है। 

तो आप जानते हैं कि पेटीएम से लोन पर्सनल लोन लेने के लिए हमारे पास किन-किन दस्तावेजों का होना आवश्यक है,

पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज?

  • PAN card
  • Aadhar card
  • Bank statement
  • Bank account

तो हम जानते हैं कि पेटीएम से पर्सनल लोन लेते समय अन्य कौन-कौन से चार्जेस लगते हैं,

पेटीएम से पर्सनल लोन लेते समय अन्य चार्जेस?

पेटीएम से पर्सनल लोन लेते समय अन्य कई सारे चार्जेस लगते हैं। जैसे कि लोन प्रोसेसिंग फीस, late payment fees आदि। इसके अलावा कुछ standard charges भी होते हैं जो कि पेटीएम पर्सनल लोन में applicable होते हैं।

  • Processing fees + GST
  • Late payment fees – इस चीज को आप को तब देना होता है जब आप पर्सनल लोन की ईएमआई देने में देर कर देते हैं।
  • Bounce charges – यह चार्ज आपको तब लगता है जब आपके linked bank account से EMI instalment auto-debit bounce होता है।

यह सारे एडीशनल चार्जेस है जो कि आपको पर्सनल लोन लेते समय इंटरेस्ट के अलावा देने होते हैं।

इसके अलावा processing fees कितना लगेगा, GST कितना लगेगा इस बात पर निर्भर करता है कि आपका लोन अमाउंट कितना है। यानी कि आपने कितना रकम का पर्सनल लोन लिया है यह इस बात पर निर्भर करता है। उसी हिसाब से आपसे प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी ली जाती है। 

यही बात late payment fees और bounce charges के लिए भी है।

आपकी सुविधा और लोन अमाउंट को ध्यान में रखकर एमआई बनाई जाती है। इसके अलावा यदि आप मासिक ईएमआई की पेमेंट करने से चूक जाते हैं तो उस हिसाब से फिर आपको लेट पेमेंट fees देना होता है। 

तो अब हम जानते हैं कि पेटीएम से पर्सनल लोन लेने का हमें लाभ क्या क्या है,

पेटीएम से प्रसन्न लोन लेने का लाभ?

यदि बात की जाए पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के फायदों की तो एटीएम से पर्सनल लोन लेने के कई सारे फायदे होते हैं। तो चलिए हम नीचे एक-एक करके सभी फायदों के बारे में जानते हैं,

  • पेटीएम से पर्सनल लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें हमें काफी कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
  • आपको इस प्रश्न लोन का भुगतान करने के लिए 36 महीनों की अवधि दी जाती है।
  • इसके साथ ही पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए हमें बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।
  • पेटीएम से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। आप इसे से घर बैठे लोन ले सकते हैं।
  • पेटीएम पर्सनल लोन से हमें क्रेडिट स्कोर में बहुत फायदा होता है। और अच्छे क्रेडिट स्कोर से आपको आगे कई प्रकार के loans में मदद मिल सकती है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में। इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी हमने जाना।

आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट से संबंधित जो भी प्रश्न होंगे, उन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल गए होंगे।

यदि इस आर्टिकल से जुड़े आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। उम्मीद है आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *