ग्रामीण बैंक स्कीम? | Gramin Bank scheme 

आज हम बात करने वाले हैं ग्रामीण बैंक स्कीम के बारे में, ग्रामीण बैंक की स्थापना 26 सितंबर 1975 मे की गई थी। ग्रामीण बैंक अधिनियम 1975, के प्रावधानों के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विकसित करने उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, वाणिज्य, व्यापार, उद्योग और अन्य उत्पादक गतिविधियां के विकास हेतु ऋृण और अन्य सुविधाएं प्रदान करने, विशेष रूप से छोटी और सीमांत किसानों, खेतिहर मजदूरों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को, और उससे जुड़े उसके आनुषंगिक मामलों के लिए की गई थी। तो यदि आप भी ग्रामीण बैंक की स्कीम के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

तो आज के इस आर्टिकल में हम जाने हुए ग्रामीण बैंक स्कीम के बारे में। इसके साथ ही से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़े और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Gramin Bank scheme

ग्रामीण बैंक स्कीम?

यदि बात की जाए ग्रामीण बैंक के स्कीमों की तो ग्रामीण बैंक मैं हमेशा कई सारी स्कीम चलती रहती है। यह स्कीम्स इन सभी लोन पर चलती रहती है,

  • Gramin Bank Auto Loan/Vehicle Loan
  • Gramin Bank education loan
  • Loan against Gramin Bank securities 
  • Gramin Bank Gold Loan

1. Gramin Bank Auto Loan/Vehicle Loan

ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों को वाहन लोन उपलब्ध करवाता है। जिसमें की ग्राहक एक नई कार लेने के लिए या पुरानी कार लेने के लिए ग्रामीण बैंक से लोन ले सकता है।

ग्राहक चाहे तो बाइक या अन्य किसी वाहन को लेने के लिए भी ग्रामीण बैंक से वाहन लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। कस्टमर को ग्रामीण बैंक से वाहन लोन लेने के लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होता है।

  • एसबीआई नई कार ॠण योजना(SBI new car loan scheme)
  • लॉयल्टी कार ऋण योजना (loyalty card loan scheme)
  • हरित कार ॠण: बिजली चालित वाहनों के लिए (green car loans: for electric powered vehicles)
  • दोपहिया ॠण लाइट (Two wheeler light)
  • सुपर बाइक ऋण योजना (super bike loan scheme)
  • कार ॠण लाइट योजना (car loan lite scheme)
  • सुनिश्चित कार ऋण योजना (assured card loan scheme)
  • ऑटो लोन के लिए एसबीआई रीवार्ड (SBI reward for auto loans)
  • प्रमाणीकृत पुरानी कार के लिए ॠण (authenticated loans for used cars)

3. Gramin Bank education loan

यदि बात की जाए ग्रामीण बैंक एजुकेशन लोन की तो ग्रामीण बैंक अच्छे विद्यार्थियों को उनकी अच्छी पढ़ाई के लिए ग्रामीण बैंक एजुकेशन लोन प्रदान करती है। एजुकेशन लोन लेने के लिए ग्राहक ग्रामीण बैंक में आवेदन कर सकते हैं।

ग्रामीण बैंक एजुकेशन लोन के द्वारा बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सेवा उपलब्ध करवाती है। ग्राहक ग्रामीण बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए ग्रामीण बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते हैं।

  • एसबीआई विद्यार्थी ऋण योजना (SBI Vidyarthi loan scheme)
  • विदेश में पढ़ाई 7.50 लाख रुपए से अधिक (Study abroad more than Rs 7.50 lakhs) 
  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए डॉक्टर अंबेडकर ब्याज सब्सिडी योजना (Dr Ambedkar interest subsidy scheme for studying abroad)
  • शिक्षा ऋणो का टेकओवर (Take over of education loan)
  • स्किल लोन अधिकतम 1.5 लाख रुपए (Skill loan maximum Rs1.5 lakhs)
  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए पढ़ो परदेस ब्याज सब्सिडी योजना(Read pardes interest subsidy scheme to study abroad
  • सीएसआईएस योजना (CSIS scheme)
  • शिक्षा ऋण MITC(Education loan MITC)
  • स्कॉलरशिप इन आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम आदि (Scholar loan for IITs,NITs,IIMs etc)

3. Loan against Gramin Bank securities 

ग्राहकों को ग्रामीण बैंक प्रतिभूतियों के प्रति ऋण के आधार पर पांच प्रकार के लोन उपलब्ध करवाता है। आकाश में खर्चों को पूरा करने हेतु ऋण के लिए शेयरों मैं अपने निवेश का लाभ उठाए। आकस्मिकताओं, विगत आवश्यकताओं के अलावा राइट इश्यू शेरों के नए इश्यू के शेयर खरीदने के लिए अपने शेरों के प्रति 20 लख रुपए तक का ऋण प्राप्त करें।

  • शेर के प्रति ऋण (debit against share)
  • संप्रभु स्वर्ण बांड (loans against sovereign gold bonds)
  • एसबीआई ड्यूल एडवांटेज फंड (बीएसएफ) के प्रति ऋण(loan against SBI dual advantage fund)
  • म्यूच्यूअल फंड इकाइयों के प्रति ऋण (loan to mutual fund units)
  • मियादी जमा के प्रति ऋण (loan against time deposit)

4. Gramin Bank Gold Loan

यदि बात की जाए ग्रामीण बैंक गोल्ड लोन की तो ग्रामीण बैंक अपने कस्टमर को गोल्ड लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है। एसबीआई बैंक स्वर्ण ॠण बैंक द्वारा बिक्री किए जाने वाले सोने के सिक्कों सहित स्वर्ण आभूषणों को गिरवी रखकर न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ कम ब्याज दर पर प्राप्त किया जा सकता है।

तो हम जानते हैं कि ग्रामीण बैंक लोन आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें,

ग्रामीण बैंक लोन आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें?

यदि ग्राहक में ग्रामीण बैंक से किसी भी प्रकार के लोन के लिए आवेदन किया है, तो आप अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर यह सुविधा दी गई है।

  • ग्राहकों को ग्रामीण बैंक के लोन आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है।
  • साइट के होम पेज पर आपको व्यक्तिगत के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो आपको कुछ इस तरह से दिखेगा।
  • इस पेज में आपको ॠण के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सभी लोन के प्रकार ओपन हो जाएंगे।
  • जिसमें से आपको आवास लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • आपको इस पेज के साइड में एप्लीकेशन ट्रैकर थे ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज में ओपन एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन के नीचे दिए गए click here के ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जो आपको इस तरह से दिखेगा।
  • इस पेज में आपको एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और मोबाइल नंबर को दर्ज करना है।
  • जिसके बाद नीचे दिए गए ट्रैक के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

ग्रामीण बैंक स्कीम के द्वारा हमने ग्रामीण बैंक के कई सारे स्कीमों के बारे में जानना। इसमें हमने Gramin Bank Auto Loan/Vehicle Loan, Gramin Bank education loan, Loan against Gramin Bank securities और Gramin Bank Gold Loan इन सभी की स्कीमों के बारे में जाना।

इसके साथ ही हमने ग्रामीण बैंक में किसी भी लोन को आवेदन करने के बाद उसके स्टेटस को पता करने की प्रक्रिया भी जानी। आशा है आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *