एलआईसी की सबसे बेस्ट पॉलिसी

एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी कौन सी है? : 6 एलआईसी की सबसे बेस्ट पॉलिसी

यदि आप एलआईसी की पॉलिसी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको एलआईसी की पॉलिसी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही आपको इसमें यह भी जानकारी होनी चाहिए कि एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसीज कौन सी है।

तो आज के इस आर्टिकल में हम एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली policy कौन सी है इसके बारे में जानेंगे। इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य जानकारियों के बारे में भी समझेंगे।

इसीलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यान से पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बनी रहे।

एलआईसी की सबसे बेस्ट पॉलिसी
एलआईसी की सबसे बेस्ट पॉलिसी

एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी कौन सी है?

यदि बात की जाए एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसीज के बारे में तो एलआईसी की कई सारी पॉलिसीज है जो कि best selling है। आज हम इन्हीं बेस्ट पॉलिसी के बारे में जानेंगे जो कि एलआईसी में सबसे ज्यादा बिकता है।

6 एलआईसी की सबसे बेस्ट पॉलिसी 2023

  • एलआईसी जीवन अमर पालिसी(LIC Jeevan Amar Policy)
  • एलआईसी टेक टर्म प्लान(LIC Tech Term Plan)
  • एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी(LIC Jeevan Umang Policy)
  • एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी(LIC jeevan Labh policy)
  • एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी(LIC Jeevan Anand Policy)
  • एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान(LIC New Children Money Back Plan)

LIC जीवन अमर पॉलिसी

यदि बात की जाए एलआईसी जीवन अमर पॉलिसी के बारे में तो यह एक non linked, non participating, बिना किसी प्रॉफिट के, ऑनलाइन प्योर प्रोटेक्शन टर्म इंश्योरेंस प्लान है।

यह पॉलिसी आपको कई सारे लाभ देती है। इसके साथ ही यह पॉलिसी आपके परिवार के सपनों की भी सुरक्षित रखता है।

इस प्लान के अंतर्गत परिवार के सदस्यों को सस्ती कीमत पर पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा पॉलिसी अवधि के भीतर यदि बीमाधारक की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आप को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

एलआईसी जीवन अमर पॉलिसी के लाभ

यदि बात करें एलआईसी जीवन अमर पॉलिसी के लाभ की तो इस पॉलिसी से आपको कई सारी लाभ होते हैं। यह पॉलिसी उन लोगों के लिए है

जो इस पॉलिसी के जरिए अपने परिवार के वित्तीय जरूरतों की रक्षा करना चाहते हैं। यह पॉलिसी उन सभी के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

LIC tech टर्म प्लान

यदि बात की जाए एलआईसी टेक टर्म प्लान के बारे में तो यह एक नॉन लिंक्ड, non-participating online, प्योर रिस्क प्रीमियम प्लान है।

जो कि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक के निधन हो जाने पर बीमित व्यक्ति के परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती हैं।

एलआईसी द्वारा अपने घरों के आराम से खरीदने के इच्छुक लोग के लिए टर्म प्लान तक आसान पहुंच की सुविधा के लिए योजना शुरू की गई थी।

बीमित व्यक्ति के परिवार के संभावित वित्तीय खर्चो को cover करने के अलावा, टेक टर्म प्लान में बेहतर कवरेज के लिए राइडर के रूप में अतिरिक्त मे लाभ दिए गए हैं।

एलआईसी टेक टर्म प्लान के लाभ

यदि बात की जाए एलआईसी ट्रैक टर्म प्लान के लाभ की तो यह आपके परिवारों के लिए एक बहुत ही अच्छा उपहार है। इस पॉलिसी के जरिए आप अपने परिवार को खुशहाल और सुरक्षित भविष्य दे सकता है।

LIC जीवन उमंग पॉलिसी

यदि बात करें जीवन उमंग पॉलिसी की तो इस पॉलिसी को भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से शुरू किया गया है। यह एक एंडोमेंट पॉलिसी है। जिसमें बीमा कवरेज के साथ-साथ बचत का भी लाभ प्राप्त होता है।

यह पॉलिसी इसलिए खास है क्योंकि मैच्योरिटी के बाद ग्राहक के खाते में हर साल एक निश्चित राशि दी जाती है। इसके अलावा यदि किसी कारण वर्ष पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके nomine को एक मुश्त रकम दी जाती है। यह पॉलिसी 100 साल तक का कवरेज देती है।

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के लाभ

यदि बात करें एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के लाभ की तो इस पॉलिसी को लेने के बाद यदि आप की उम्र 100 साल तक की हो जाती है तो पॉलिसी धारक को बीमित राशि के साथ सिंपल रिवर्सनरी बोनस, फाइनल एडिशन बोनस का भुगतान किया जाता है।

LIC जीवन लाभ पॉलिसी

एलआईसी जीवन लाभ एक सीमित प्रीमियम भुगतान, non-linked (equityआधारित फंड और मनी/शेयर बाजार पर निर्भर नहीं) के साथ लाभ एंडोमेंट प्लान है जो आपके ग्राहकों की सेवा के लिए विभिन्न लोभों के साथ आता है।

यह सुरक्षा और बचत का एक Combination प्रदान करता है जिसका अर्थ है कि आप सुरक्षित रहेंगे और अपने पैसों को अच्छे से बचा पाएंगे। यह बीमा धारक के निधन के मामले में परिवार के जरूरतमंदों को वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है।

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी के लाभ

यदि बात की जाए एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी के लाभ की तो इस पॉलिसी के अंतर्गत कोई भी साधारण क्रांतिकारी Bonus (जो वार्षिक premium, या मूल बीमित राशि से 10 गुना अधिक है), बीमा राशि(भुगतान किए गए सभी premiums का 105% से कम ना हो), अंतिम अतिरिक्त Bonus, यदि कोई हो, तो नामाकित व्यक्ति को भुगतान किया जाएगा।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल मे हमने जाना एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी के बारे में। इसके साथ ही हमने इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जाना।

आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी से जुड़े जो भी प्रश्न होंगे, उन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल गए होंगे। यदि इस आर्टिकल से जुड़े आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं।

उम्मीद है कि आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे।

क्या LIC में पैसा सुरक्षित है?

जी हां, एलआईसी में आपके पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं। आपको चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है।

बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है?

बच्चों के लिए एलआईसी की जीवन तरूण पॉलिसी सबसे अच्छी है। इस पॉलिसी को बच्चों की पढ़ाई लिखाई और अन्य खर्चो को ध्यान में रखकर बनाई गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *