मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?

मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है? Mudra Loan Kaun Si Bank Deti Hai

आजकल बिजनेस करना कोई आसान बात नहीं है कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि लोग सामने वाले से बेहतर करने की कोशिश में लगे रहते हैं ऐसे में यदि आप भी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपने भी मुद्रा लोन के बारे में सुना ही होगा।

मुद्रा लोन एक ऐसा लोन होता है जिसको आप अपने बिजनेस को शुरू करने या आगे बढ़ाने के लिए ले सकते हैं। परंतु हमें से कई सारे लोग ऐसे हैं जिनको मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती।

तो आज के इस आर्टिकल में हम मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है इसके बारे में जानेंगे। इसके साथ ही इससे जुड़े कई बातों के बारे में भी समझेंगे। इसीलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?
मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?

मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?

यदि बात करें मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है तो मुद्रा लोन कई तरह की बैंकों में प्रदान किया जाता है। तो सबसे पहले हम यह जानते हैं कि कितने प्रकार के बैंकों में मुद्रा लोन प्रदान की जाती है। तो चलिए जानते हो,

  • Public sector banks
  • Private sector banks
  • Regional and rural banks
  • Co operative banks

मुद्रा लोन देने वाली सरकारी बैंक

अब हम जानते हैं कि पब्लिक सेक्टर बैंक यानी गवर्नमेंट बैंक में किन-किन बैंकों में मुद्रा लोन प्रदान की जा रही है।

  1. UCO Bank
  2. IDBI Bank Ltd
  3. Bank of India
  4. Corporation Bank
  5. Syndicate Bank 
  6. Bank of Baroda
  7. Indian Bank
  8. Union Bank of India
  9. Bank of Maharashtra
  10. State Bank of Mysore
  11. Indian overseas Bank
  12. Allahabad Bank
  13. Andhra Bank
  14. Oriental Bank of commerce
  15. Punjab and Sind Bank
  16. Central Bank of India
  17. Dena bank
  18. Vijaya bank 
  19. State Bank of Hyderabad

15+ मुद्रा लोन देने वाली प्राइवेट बैंक

अब हम जानते हैं कि प्राइवेट सेक्टर बैंक में कौन-कौन से बैंकों में मुद्रा लोन प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध है,

  1. South Indian Bank
  2. Kotak Mahindra Bank Ltd
  3. The Ratnakar Bank Ltd
  4. Axis Bank Ltd
  5. Karur Vysya Bank Ltd 
  6. Catholic Syrian Bank Ltd 
  7. IDFC bank Ltd
  8. HDFC Bank Ltd
  9. Karnataka Bank Ltd
  10. ICICI Bank Ltd
  11. Nainital bank Ltd 
  12. Federal Bank Ltd
  13. IndusInd Bank Ltd
  14. City Union Bank Ltd
  15. Yes Bank Ltd
  16. Tamilnad Mercantile Bank Ltd 
  17. DCB bank Ltd 

30+ मुद्रा लोन देने वाली रीजनल और ग्रामीण बैंक

अब हम जानते हैं कि Regional and rural banks में किन-किन बैंकों में मुद्रा लोन प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध है,

  1. Kerala gramin Bank
  2. Puduvai Bharathiar grama  Bank
  3. Saurashtra gramin Bank
  4. Dena Gujarat gramin Bank
  5. Pragathi Krishna gramin Bank
  6. Kaveri grameena Bank
  7. Karnataka Vikas grameena Bank
  8. Bihar gramin Bank
  9. Sutlej gramin Bank
  10. Punjab gramin Bank
  11. Meghalaya Rural Bank
  12. Andhra Pragathi grameena Bank
  13. Tripura gramin Bank
  14. Sarva UP gramin Bank
  15. Baroda Gujarat gramin Bank
  16. Pandyan grama Bank
  17. Pallavan grama Bank 
  18. Deccan Grameena Bank 
  19. Uttar Bihar gramin Bank
  20. Saptagiri grameena Bank
  21. Dena Gujarat gramin Bank
  22. Malwa gramin Bank
  23. Pandyan Grama Bank
  24. Prathama gramin Bank
  25. Chaitanya Godavari grameena Bank
  26. Madhya Bihar gramin bank
  27. Baroda Rajasthan kshetriya gramin Bank
  28. Marudhara gramin Bank
  29. Narmada jhabua gramin Bank
  30. Maharashtra gramin Bank
  31. Prathama gramin Bank
  32. Sarva Haryana gramin Bank

इन्हें भी पढ़ें

मुद्रा लोन देने वाली co-operative बैंक

अब हम जानते हैं कि co operative banks में कौन-कौन से बैंक कैसे हैं जिनमें मुद्रा लोन देने की सुविधा है,

  1. Citizen credit co-op Bank Ltd 
  2. Kalupur commercial Co-op Bank
  3. Ahmedabad mercantile Co-op Bank 
  4. Tamil Nadu Apex State Co-op Bank Ltd 
  5. Surat people Co-op Bank Ltd
  6. Gujarat State Co-op Bank Ltd
  7. Ap State Apex Co-op Bank Ltd
  8. Jalgaon Janata Sahakari Bank
  9. Mehsana urban Co-op Bank
  10. Rajkot Nagarik Sahakari Bank 
  11. Bassein catholic Co-op Bank
  12. Dombivli Nagari Sahakari Bank Ltd

तो आप जानते हैं मुद्रा लोन लेने के लिए हमें किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बिजनेस प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक की आयु का प्रमाण पत्र
  • जिस बिजनेस के लिए आप लोन ले रहे हैं उस बिजनेस की स्थापना का प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का भारतीय होना आवश्यक है।
  • बैंक पासबुक की जेरॉक्स कॉपी।
  • मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक का बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।

तो अब हम जानते हैं कि मुद्रा लोन कितने दिनों में पास हो सकता है,

मुद्रा लोन कितने दिन में पास होता है?

यदि बात की जाए कि मुद्रा लोन कितने दिनों में पास होता है तो इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक में आवेदन करना होता है और सभी दस्तावेजों को जमा करना होता है।

इसके बाद 7 से 10 दिनों के बीच आपका मुद्रा लोन पास हो जाता है और आपको लोन मिल जाता है। सभी बैंकों में अलग-अलग बैंकिंग प्रक्रिया होती है, इसलिए कुछ बैंकों में आपको इससे कम या इससे ज्यादा समय भी लग सकता है।

यदि आपका क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक है तो आपको किसी भी प्रकार का मुद्रा लोन आसानी से मिल सकता है। वहीं यदि आपका क्रेडिट स्कोर 700 या 700 से कम होता है तो आपको किशोर लोन और तरुण लोन मिलने में परेशानी हो सकती है।

तो अब हम जानते हैं कि मुद्रा लोन ना चुकाने का परिणाम क्या होता है,

मुद्रा लोन ना चुकाने के परिणाम?

यदि आप अपना मुद्रा लोन समय से नहीं चुका पाते हैं तो आपके साथ निम्नलिखित सभी चीजें हो सकती हैं,

  • आवेदक को जेल हो सकती है।
  • आपको डिफॉल्टर माना जा सकता है जिससे कि आपको भविष्य में लोन लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • आपसे काफी ज्यादा प्याज लिया जा सकता है।
  • मुद्रा लोन को सही समय पर ना चुकाने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है, जिससे कि आपको भविष्य में लोन लेने में परेशानी हो सकती है।
  • समय पर मुद्रा लोन ना देने की वजह से आपको जुर्माने के रूप में अधिक पैसे देने पड़ सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है। इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों पर भी हमने ध्यान दिया।

आशा है आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है से संबंधित जो भी प्रश्न है, उन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल गया होंगे।

यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। उम्मीद है आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। ऐसी ही आने जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कितने दिन में पास होता है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने की प्रक्रिया में लगभग 1 से 2 हफ्ते का समय लग जाता है।

मुद्रा लोन में 50000 का ब्याज कितना है?

यदि आप अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या आगे बढ़ाना चाहते हैं जिसके लिए आपको लोन की आवश्यकता है तो आप मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन की चुकौती अवधि आपको 5 वर्ष तक की मिलती है। इसके साथ ही इसका ब्याज दर 10% से 12% प्रति वर्ष तक का होता है।

क्या मुद्रा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस है?

सरकारी योजना मुद्रा लोन के अंतर्गत ऐसे व्यक्ति लोन लेते हैं, जिनकी आर्थिक अवस्था सही नहीं होती। इस लोन को वैसे व्यक्ति लेते हैं जिन्हें अपना व्यवसाय शुरू करना होता है या फिर आगे बढ़ाना होता है। इसलिए इस योजना के अंतर्गत आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती। इस योजना के अंतर्गत आपको बिना किसी ग्रंथि के लोन प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही आवेदक को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *