आज के समय में महंगाई बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी है और लोगों के लिए अपनी जरूरतो की पूर्ति करना मुश्किल हो गया है। तो ऐसे समय मे अधिकतम लोग लोन लेना एक अच्छा विकल्प समझते हैं, और आज के समय में लोन लेना है एक बहुत ही आसान उपाय हैं।
तो यदि आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं। परंतु हम में से कई सारे लोग ऐसे हैं जिनको एसबीआई से पर्सनल लोन लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यदि आप भी ऐसे व्यक्ति हैं जिनको पर्सनल लोन के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आज यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे पर्सनल लोन अप्लाई एसबीआई के बारे में। इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।
पर्सनल लोन अप्लाई एसबीआई?
यदि बात की जाए एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने की तो यह जाने से पहले हमें एसबीआई पर्सनल लोन के बारे में जानना आवश्यक है। तो चलिए जानते हैं,
एसबीआई पर्सनल लोन?
यदि बात की जाए पर्सनल लोन की तो जो भी खर्च व्यक्तिगत होते हैं या फिर दैनिक जरूरतों की पूर्ति के लिए जो लोन लिया जाता है वह पर्सनल लोन कहलाता है। एसबीआई पर्सनल लोन आपको भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा प्रदान किया जाता है।
इसके साथ ही यह लोन बहुत ही इंस्टेंट होता है। इस लोन के अंतर्गत आवेदक छुट्टी के लिए, शादी के लिए, आपातकालीन परिस्थितियों के लिए, शॉपिंग के लिए और घर की मरम्मत आदि चीजों के लिए लोन ले सकता हूं।
1. | Loan name | SBI personal loan |
2. | Loan type | Instant personal loan |
3. | Partnership company | SBI Bank |
4. | SBI personal loan apply modes | OnlineOffline |
5. | SBI personal loan applying age | 21(min) to 60(max) |
6. | SBI personal loan uses | To meet your personal needs |
7. | SBI personal loan documents | PAN card, Aadhar card, income proof |
8. | SBI personal loan minimum salary required | Per month ₹15000 or more |
9. | SBI personal loan credit limit | ₹20000 to 2 lacs |
10. | SBI personal loan apply | Through official website or SBI yono app |
तो अब हम एसबीआई के होम लोन की प्रक्रिया के बारे में जाने से पहले एक बार यह जान लेते हैं कि एसबीआई पर्सनल लोन के कितने प्रकार होते हैं,
एसबीआई पर्सनल लोन के प्रकार?
तो यदि बात की जाए एसबीआई पर्सनल लोन की तो एसबीआई बैंक से आप कई प्रकार के पर्सनल लोन ले सकते हैं। तो चलिए अब हम नीचे दिए गए सभी निम्नलिखित प्रकारों के बारे में जानते हैं,
- एसबीआई पेंशन लोन(SBI pension loan)
- एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट(SBI express credit)
- लोन अगेंस्ट सिक्योरिटी(loan against security)
- एसबीआई कवच पर्सनल लोन(SBI kavach personal loan)
- प्रे अप्रूव्ड पर्सनल लोन योनो ऐप(pre approved personal loan on your app)
- एसबीआई क्विक पर्सनल लोन(SBI quick personal loan)
तो अब हम जानते हैं कि इन सभी प्रकार के एसबीआई पर्सनल लोन पर हम आवेदन कैसे कर सकते हैं,
एसबीआई पर्सनल लोन पर आवेदन?
यदि बात की जाए एसबीआई पर्सनल लोन पर आवेदन करने की तो आप एसबीआई पर्सनल लोन के लिए कई प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। आप एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्रकारों से आवेदन कर सकते हैं।
तो अब हम जानते हैं कि एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं,
एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन?
यदि बात की जाए एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन की तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना आवश्यक है,
- एसबीआई से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होता है।
- इसके बाद वहां आप बैंक मैनेजर से अपने पर्सनल लोन के बारे में बात करें और उनसे सारी जानकारियां प्राप्त कर ले।
- उसके बाद आपको बैंक में लोन के लिए आवेदन कर देना है। जिसके लिए आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होता है। जिसमें कि आपको अपनी सभी जरूरी जानकारियां देनी होती है। जैसे कि आपका नाम, आपका नंबर, आपका ईमेल एड्रेस, पिन कोड, एड्रेस आदि।
- अपनी सभी जानकारियां सही-सही भरने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ उससे जुड़े सभी दस्तावेजों की कॉपी अटैच करें और बैंक में समेट कर दें।
- उसके बाद बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाती है और सब कुछ यदि सही होता है तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है।
- लोन के अप्रूव होने के तोड़े समय बाद ही आपकी लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
- इस प्रकार आपकी एसबीआई पर्सनल लोन के ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होती है।
तो अब हम जानते हैं कि एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते हैं,
एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन?
यदि बात की जाए एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तो आप एसबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। आपको केवल ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन दोनों तरीकों के स्टेप्स को फॉलो करना आवश्यक है।
Official Website
यदि बात की जाए एसबीआई से पर्सनल लोन ऑनलाइन लेने की तो आप इसके लिए एसबीआई की ऑफिशियल साइट पर जाकर बड़ी ही आसानी से घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- एसबीआई से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एसबीआई के पर्सनल लोन के कई सारे प्रकार दिखाई देंगे। जिसमें से आपको अपने अनुसार लोन को चुन लेना है।
- उसके बाद उस select किए गए लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए more information पर क्लिक करें।
- उसके बाद apply now पर Click करें।
- उसके बाद अपनी सभी पर्सनल डिटेल भरे और application form को submit करें। इसके साथ ही लोन से जुड़े दस्तावेजों को भी अपलोड करें।
- उसके बाद आपको आपकी credit history और credit score के अनुसार loan offer किया जाएगा।
- उसके बाद आप अपने रेफरेंस नंबर के साथ नजदीक एसबीआई बैंक शाखा में जाकर अपने डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करा लें।
- आप बड़ी में आसानी से एसबीआई से ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- इस प्रकार से आपकी एसबीआई से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया समाप्त हुई।
एसबीआई योनो ऐप लोन
तो यदि की जाए एसबीआई योनो एप लोन की तो हाल ही में एसबीआई ने अपने कुछ चुनिंदा कस्टमर्स के लिए pre approved personal loan on YONO लोन देने की सुविधा जारी की है।
अब कस्टमर्स योनो एप का इस्तेमाल करके भी एसबीआई से पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस ऐप में आपको केवल अपनी जानकारी देनी होती है। तो इस लोन को लेने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें,
- इस लोन को लेने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और वहां से एसबीआई योनो एप को इंस्टॉल करें।
- उसके बाद उस ऐप में लॉग इन करने के लिए अपने मोबाइल नंबर, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग की डिटेल भरे।
- उसके बाद अपना M-pin enter करें।
- उसके बाद three line पर click कर के loan section में जाकर personal loan को चुने।
- उसके बाद अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स भरे।
- सभी जानकारियां सही से भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें, जिसके बाद आपके सामने कांग्रेस का ऑप्शन आ जाएगा। जहां पर आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाता है। इस reference number के साथ आप 15 दिनों के अंदर एसबीआई की नजदीकी बैंक शाखा में जाकर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।
तो अब हम जानते हैं कि एसबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए हमें किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है,
एसबीआई पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज?
यदि बात की जाए एसबीआई पर्सनल लोन के लिए दस्तावेजों की तो आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। तो चलिए जानते हैं,
- Aadhar card
- Address proof
- KYC documents
- Pan card
- Income certificate
- Passport size photo
सारांश
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना पर्सनल लोन अप्लाई एसबीआई के बारे में। इसके साथ ही हमने इससे जुड़ी कई अन्य जानकारियों के बारे में भी बात की। हमने इस आर्टिकल में एसबीआई के पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इसके साथ ही हमने एसबीआई के पर्सनल लोन के प्रकारों के बारे में भी जाना। इसके अलावा हमने एसबीआई पर्सनल लोन के आवेदन के सभी तरीकों के बारे में भी जाना।
हमने एसबीआई के पर्सनल लोन लेने के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टेप्स को बड़ी ही डिटेल में जाना। इन सभी के अलावा हमने एसबीआई पर्सनल लोन के जरूरी दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।