सबसे सस्ता कार लोन कौन सा बैंक देता है? | Sabse sasta car loan

यदि आपका भी सपना है काफी समय से कार लेने का और आप पैसो के कारण कार नहीं ले पा रहे हैं, तो अब और नहीं। यदि आप कार लेना चाहते हैं तो अब आप कार लोन लेकर बड़ी ही आसानी से कार ले सकते हैं।

तो यदि आप कार लोन लेना चाहते हैं तो आपको कार लोन के बारे में सारी जानकारी होना आवश्यक है। इसके साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि सबसे सस्ता कार लोन कौन सा है।

तो यदि आप भी यह सभी चीजें जाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

तो आज के इस आर्टिकल में हम सबसे सस्ता कार लोन के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में जानेंगे। इसलिए आज के इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यान पूर्वक पढ़ें और हमारे साथ अंत तक बने रहे।

सबसे सस्ता कार लोन
सबसे सस्ता कार लोन

सबसे सस्ता कार लोन

यदि बात की जाए सबसे सस्ते कार लोन के बारे में तो कार लोन सस्ता होगा या महंगा यह आपके cIBIL score पर depend करता है।

यदि आपका credit card score 750 से अधिक है, तो आपको काफी सस्ते ब्याज दरों पर कार लोन मिल जाएगा, परंतु वही यदि आपका credit card score 750 से कम है या खराब score है तो आपको मेहंदी ब्याज दरों पर कार लोन मिलेगा।

सबसे सस्ता कार लोन एसबीआई बैंक द्वारा दिया जाता है, एसबीआई बैंक में कार लोन की इंटरेस्ट रेट की शुरुवात 8.60% से होती है। आपको कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलेगा ये कई चीज़ों पर निर्भर करता है, जैसे कि

  • सिबिल स्कोर
  • मासिक आय
  • आप क्या करते है?
  • डाउनपेमेंट

अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलेगा, आपकी मासिक आय ज़्यादा है तो इंटरेस्ट रेट कम होता है।

यदि आप नया कार लेने की सोच रहे हैं, तो आपको सभी बैंक के कार लोन का ब्याज दर अवश्य ही चेक कर लेना चाहिए।

तो चलिए अब हम जानते हैं कि कम ब्याज पर कार लोन देने वाले banks के नाम व उनके interest rate के बारे में,

कम ब्याज पर कार लोन देने वाले बैंक?

No.Name of the Bank Interest rate 
1.HDFC Bank 8.85% onwards (Rack interest)
2.State Bank of India 8.60% onwards 
3.Canara Bank 8.80% onwards 
4.Union Bank of India 8.80% onwards 
5.Indian overseas Bank 8.85% onwards 
6.Karur Vysya Bank 9.35% onwards 
7.Federal Bank of India 11.00% onwards 
8.IDBI Bank 8.75% p.a. onwards (floating)
9.20% p.a. onwards (fixed)
9.Punjab National Bank 8.75% onwards 
10.South Indian Bank RepoRepo Rate + 5.15% p.a. onwards
11.Tamilnadu Mercantile Bank 10.60% onwards 
14.Karnataka Bank 9.47% onwards 

Bank of India

बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को 8.85% के ब्याज दरों पर कार लोन प्रदान करता है। यदि आपने इस bank से 1000000 रुपए का कार लोन लिया है तो आपको 19,731 रुपए की EMI 5 वर्षों तक इस बैंक को चुकानी होगी।

State Bank of India

यदि बात की जाए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तो यह बैंक अपने ग्राहकों को 8.60% के ब्याज दरों पर कार लोन प्रदान करता है। यदि आप इस बैंक से ₹1000000 का लोन लेते हैं तो आपको प्रतिमाह 19896 रुपए की EMI 5 वर्षों तक इस बैंक को चुकानी होगी।

Central Bank

यदि बात की जाए central bank की तो यह बैंक अपने ग्राहकों को 9.25% – 10.15% के ब्याज दरों पर कार लोन प्रदान करता है। यदि आप इस बैंक से ₹1000000 का लोन लेते हैं, तो आपको प्रतिमा ₹19919 की EMI 5 वर्ष तक चुकानी होती है।

Indian Bank

यदि बात की जाए इंडियन बैंक की तो यह बैंक अपने ग्राहकों को 8.45% के ब्याज दरों पर कार लोन प्रदान करता है। यदि आप इस बैंक से ₹1000000 का लोन लेते हैं तो आपको 19754 रुपए EMI 5 वर्षों तक चुकानी होती है।

Punjab and Sindh Bank 

पंजाब एंड सिंध बैंक अपने ग्राहकों को 8.75% के ब्याज दरों पर कार लोन प्रदान करता है। यदि आप इस बैंक से ₹1000000 का लोन लेते हैं तो आपको प्रतिमा 19707 रुपए की EMI 5 वर्षों तक चुकानी होगी।

Bank of Baroda

यदि बात की जाए बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेने की तो यह बैंक अपने ग्राहकों को 8.70% के ब्याज दर पर कार लोन प्रदान करती है। यदि आप इस बैंक से ₹1000000 का लोन लेते हैं तो आपको 19801 रुपए का EMI 5 वर्षों तक चुकाना होता है।

UCO Bank

यदि बात की जाए यूको बैंक की तो यह बैंक अपने ग्राहकों को 8.70% के ब्याज दरों पर कार लोन प्रदान करते हैं। यदि आप इस बात से ₹1000000 तक का लोन लेते हैं तो आपको 19919 रुपए की EMI 5 वर्षों तक चुकानी होती है।

Union Bank

यदि बात की जाए यूनियन बैंक की तो यह बैंक अपने ग्राहकों को 8.80% के ब्याज दरों पर कार लोन प्रदान करते हैं। यदि आप इस बैंक से 1000000 रुपए का लोन लेते हैं तो आपको प्रतिमा ₹19919 की ईएमआई 5 वर्षों तक चुकानी होती है।

Bank of Maharashtra

यदि बात की जाए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तो यह बैंक अपने ग्राहकों को 9.00% के ब्याज दरों पर कार लोन प्रदान करती हैं। यदि आप इस बैंक से ₹1000000 तक का लोन लेते हैं तो आपको प्रतिमाह 19943 रुपए की EMI 5 वर्षों तक चुकानी होती है।

Canara Bank

यदि बात की जाए केनरा बैंक की तो यह बैंक अपने ग्राहकों को 8.80% के ब्याज दरों पर लोन प्रदान करती है। यदि आप इस बैंक से 1000000 रुपए का लोन लेते हैं तो आपको प्रतिमाह ₹19943 की EMI 5 वर्षों तक चुकानी होती है।

तो अब हम जानते हैं कि कार लोन लेने के लिए हम में किन किन पात्रताओं का होना आवश्यक है,

कार लोन के लिए पात्रताएं?

  • कार लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष तक की होनी आवश्यक है। इसके साथ ही यदि आपकी उम्र 65 वर्ष से ज्यादा है तो आप कार लोन नहीं ले सकते हैं।
  • इस लोन को कम ब्याज दरों के साथ लेने के लिए आपका credit score कम से कम 750 या उससे अधिक होना आवश्यक है।
  • यदि आप एक ऐसे व्यक्ति है जो कि नौकरी करता हैं और वेतन भोगी हैं, तो आपकी सालाना income कम से कम ₹300000 होनी आवश्यक है।
  • इसके अलावा यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनका खुद का कारोबार है, तो आपकी सालाना income कम से कम ₹400000 होने आवश्यक है।
  • इसके साथ ही आपको आपके कार्यक्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव होना आवश्यक है।

तो अब हम जानते हैं कि कार लोन लेने के लिए हमारे पास किन-किन दस्तावेजों का होना आवश्यक है,

कार लोन के लिए दस्तावेज?

  • Driving licence
  • Voter ID card
  • Aadhar card
  • Ration card
  • Invoice
  • Bank statement
  • Vehicle registration certificate

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना सबसे सस्ता कार लोन के बारे में। इसके साथ ही हमने इससे जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जाना। इसके साथ ही हमने कम ब्याज पर कार लोन देने वाले बैंकों के बारे में भी जाना। इसके साथ ही हमने कार लोन की आवश्यक पात्रताओं और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी जाना।

पैन कार्ड पर लोन मिल सकता है क्या?

जी हां पैन कार्ड पर लोन मिल सकता है। ‌पैन कार्ड पर कितना लोन प्रदान किया जाता है या आपकी आए और आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। समानता 2000 रुपए से ₹50000 तक का लोन प्रदान किया जा सकता है।

एक आदमी कितने बैंक से लोन ले सकता है?

एक आदमी एक समय में बैंक से दो लोन ले सकता है। परंतु दो लोन लेना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है। यदि आप इन दोनों लोन का भुगतान सही समय पर नहीं कर पाते तो इससे आपका सिविल स्कोर भी खराब हो सकता है।

अगर मेरी सैलरी 10000 है तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?

जी हां अगर आपकी सैलरी ₹10000 है तो भी आपको पर्सनल लोन प्रदान किया जा सकता है। बैंकों का ऐसा नियम है की वह ऋण दाता को उनकी आय का 30 गुना तक पर्सनल लोन के रूप में दे सकता है।

अगर मैंने कर्ज नहीं चुकाया तो क्या होगा?

लोन का डिफॉल्ट भुगतान कोई अपराध नहीं है इसलिए आप पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी। इसके अलावा आपका चेक या ईसीएस बाउंस के मामले में ऋण दाता धारा 138 के तहत उधार करता के खिलाफ मामला दर्ज करा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *