ग्रामीण बैंक लोन

ग्रामीण बैंक लोन? Gramin Bank loan

तो आज हम बात करने वाले हैं ग्रामीण बैंक लोन के बारे में, यदि बात की जाए ग्रामीण बैंक से लोन लेने की तो इस बैंक के द्वारा आपका ही प्रकार के लोन ले सकते हैं।

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शुरुआत 1975 में की गई थी। इसके साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 के प्रावधानों के अनुसार इसका उद्देश्य ग्रामीण अर्थतंत्र को व्यापार, वाणिज्य, उद्योग, कृषि और अन्य उत्पादन गतिविधियों से जुड़कर ऋृण और अन्य सुविधाएं विकसित करती है।

ग्रामीण बैंक के कस्टमर किसी भी लोन के लिए आवेदन करके उसे लोन को ले सकते हैं साथ ही साथ उसे लोन से जुड़ी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

यदि आपने भी अपना खाता ग्रामीण बैंक में खोला है और लोन लेना चाहते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से ग्रामीण बैंक में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे ग्रामीण बैंक लोन के बारे में, इसके साथ ही इससे जुड़ी कहीं अन्य बातों के बारे में भी जाती है। आशा है आज के इस आर्टिकल को आप बड़े ही ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे और हमारे साथ अंत तक बने रहेंगे।

ग्रामीण बैंक लोन
ग्रामीण बैंक लोन

ग्रामीण बैंक लोन

ग्रामीण बैंक लोन के द्वारा ग्राहकों को सभी प्रकार के लोन द्वारा दिए गए सुविधाओं का लाभ प्रदान करता है। ग्रामीण बैंक लोन के द्वारा ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ग्रामीण बैंक के द्वारा ग्राहक कई प्रकार के लोन ले सकते हैं। ग्रामीण बैंक आपको भिन्न-भिन्न प्रकार के लोन उपलब्ध करवाता है।

तो चलिए अब हम इन भिन्न-भिन्न प्रकार के लोन के बारे में जानते हैं,

ग्रामीण बैंक कितने प्रकार का लोन देता है?

ग्रामीण बैंक द्वारा ग्राहक कई प्रकार के लोन का लाभ उठा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं,

  • ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन
  • ग्रामीण बैंक शिक्षा लोन
  • ग्रामीण बैंक वाहन लोन
  • ग्रामीण बैंक होम लोन

ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन

ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन की भी सुविधा प्रदान करता हैं। ग्रामीण बैंक ग्राहकों को पर्सनल लोन के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान करता है।

  • एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट (loans to salaried employees having salary account with SBI)
  • प्रतिभूतियों के प्रति ॠण (debt against security)
  • एसबीआई पेंशन ॠण (loans to pensioners)
  • पूर्व स्वीकृत व्यक्तिगत ऋण (Pre approved personal loan)

ग्रामीण बैंक शिक्षा लोन

ग्रामीण बैंक अपने छात्र ग्राहकों को अच्छी पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन की भी सुविधा प्रदान करती है। ग्रामीण बैंक शिक्षा लोन के लिए ग्राहक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण बैंक एजुकेशन लोन के अंतर्गत कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसके लिए आप ग्रामीण बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर शिक्षा लोन पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप ग्रामीण बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर भी शिक्षा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

  • स्कॉलर ॠण (scholar loan)
  • स्किल लोन (skill loan)
  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए डॉक्टर अंबेडकर ब्याज सब्सिडी योजना (Dr Ambedkar interest subsidiary scheme for studying abroad)
  • शिक्षा ऋण MITC (education loan MITC)
  • शिक्षा ऋणो का टेकओवर (takeover of education loans)
  • विदेश में पढ़ाई (study abroad)
  • एसबीआई विद्यार्थी ऋण योजना (SBI bidary loan scheme)
  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए पढ़ो प्रदेश ब्याज सब्सिडी योजना (read Pradesh interest subsidiary scheme to study abroad)

ग्रामीण बैंक वाहन लोन

ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों को वाहन लोन की भी सुविधा प्रदान करती है। ग्रामीण बैंक द्वारा आप नई गाड़ी या पुरानी गाड़ी को खरीदने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इसके द्वारा आप बाय किया अन्य किसी वाहन को भी खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं। आप इस लोन के लिए ऑनलाइन ग्रामीण बैंक की वेबसाइट पर जाकर वाहन लोन को चुनकर आवेदन कर सकते हैं।

  • प्रमाणीकृत – पुराने कार के लिए ॠण (authenticated loans for used cars)
  • एसबीआई नवीन कार ॠण योजना (SBI new car loan scheme)
  • सुपर बाइक ऋण योजना (super bike loan scheme)
  • लॉयल्टी कार ऋण योजना (loyalty car loan scheme)
  • ऑटो लोन के लिए एसबीआई रीवार्ड (SBI rewards for auto loans)
  • कार ॠण लाइट योजना (car loan lite scheme)
  • सुनिश्चित कार ऋण योजना (assured car loan scheme)
  • दुपहिया ॠण लाइट (two wheeler lite)
  • हरित कार ऋण – बिजली चलित वाहनों के लिए (green car loans – for electric powered vehicles)

ग्रामीण बैंक होम लोन

ग्रामीण बैंक द्वारा ग्राहक होम लोन की भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों को नया घर या पुराना घर लेने के लिए होम लोन की भी सुविधा प्रदान करता है।

ग्रामीण बैंक होम लोन भारत का सबसे बड़ा बंधक ॠणदाता है। ग्रामीण बैंक ने अपने 30 लाख से अधिक ग्राहकों को होम लोन देकर घर की अहमियत का एहसास करवाया है।

इस लोन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आपको इसके लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर होम लोन के ऑप्शन को चुनना होता है। इसके अलावा आप अपने नजदीकी ग्रामीण बैंक की शाखा में जाकर भी होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • होम लोन का बैलेंस ट्रांसफर (balance transfer of home loan)
  • फ्लेक्सिपे होम लोन (flexipe home loan)
  • शौर्य होम लोन (shaurya home loan)
  • विशेषाधिकार होम लोन (privilege home loan)
  • एनआरआई होम लोन (NRI home loan)
  • नियमित ग्रह ॠण (regular home loan)
  • पूर्व स्वीकृत ग्रह ॠण (pre approached home loan)
  • ब्रिज होम लोन (bridge home loan)
  • योनो इंस्टा होम टॉप अप लोन (yono insta home top up loan)
  • गैर वेतन भोगी को होम लोन (home loan to non salaried)
  • आदिवासी प्लस (tribal Plus)
  • संपत्ति के खिलाफ ॠण (loan against property)
  • बयाना जमा EMD (earnest deposit) EMD
  • कॉर्पोरेट होम लोन (corporate home loan)
  • स्मार्ट होम टॉप लोन (smart home top loan)

सारांश

ग्रामीण बैंक लोन के द्वारा हमने ग्रामीण बैंक के कई सारे लोन के बारे में जाना। इसके साथ ही हमने ग्रामीण बैंक के होम लोन, शिक्षा लोन, पर्सनल लोन, वाहन लोन और उसके प्रकारों के बारे में भी जाना।

आशा है आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि इस आर्टिकल से जो आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर कमेंट कर सकते हैं। 

धन्यवाद 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *